सहकारिता

सहकारिता विभाग में उठापटक का दौर शुरू

जयपुर, 11 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में स्थानांतरण एवं पदस्थापन का अंतिम दौर आरम्भ हो गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न राजकीय विभागों में 15 जनवरी 2023 तक की स्थानांतरण/पदस्थापन की छूट दी है। इसके बाद, आगामी आदेश तक, कोई भी विभाग अपने अधिकारियों, कर्मचारियों का स्थानांतरण या एपीओ की आड़ में पदस्थापन नहीं कर सकेगा।

सहकारिता विभाग में स्थानांतरण के अंतिम दौर की शुरूआत फिलहाल, सहकारी निरीक्षकों से की गयी है। सहकारिता रजिस्ट्रार के निर्देश पर, संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन श्रीमती सुरभि शर्मा द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी, 23 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें 11 महिला अधिकारी हैं। तीन निरीक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें एक निरीक्षक को सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक पद का तथा दो अन्य निरीक्षकों को क्रय विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

स्थानांतरण सूची

error: Content is protected !!