खास खबरमुखपत्र

नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप बना भागीदार

पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुने गए 33 शहरों में श्रीगंगानगर भी सम्मिलित

श्रीगंगानगर, 10 जून (मुखपत्र)। शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मंच पर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले टांटिया ग्रुप ने एक बार पुन: श्रीगंगानगर को गौरवान्वित होने का सुअवसर प्रदान किया है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC) 2025 के अंतर्गत भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा बनाए गए नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। आईवाईसी के पायलट प्रोजेक्ट के लिए देश भर में चयनित 33 शहरों में श्रीगंगानगर को सम्मिलित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य कोऑपरेटिव एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित करते हुए विकसित भारत का स्वप्न साकार करना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार और सहकार के गठजोड़ से निश्चित परिणाम हासिल होने का सूत्र दिया है।

वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया के नेतृत्व में टांटिया ग्रुप को श्रीगंगानगर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशु चिकित्सा, नशामुक्ति, वृद्धावस्था देखभाल, महिला रोजगार, श्रमिक कल्याण जैसे क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इसी जीवट को रेखांकित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने देश के एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप को की-पार्टनर्स की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यालय में भेजा, जिसकी स्वीकृति मिलने पर श्रीगंगानगर भी इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल हो गया है।

श्रीगंगानगर बनेगा सहकारी विकास की धूरी

विगत दिवस नई दिल्ली में एनसीयूआई के चेयरमैन दिलीप संघाणी की ओर से मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन, आईएएस एवं एडवाइजर सुमित सिंह ने एक्शन प्लान की डीपीआर टांटिया ग्रुप के जनरल मैनेजर विकास सचदेवा को सौंपते हुए विश्वास व्यक्त किया कि निकट भविष्य में श्रीगंगानगर में भी सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य होंगे।

किसान और पशुपालक होंगे लाभान्वित

दिल्ली से लौटकर महाप्रबंधक विकास सचदेवा ने एक्शन प्लान के अंतर्गत टांटिया ग्रुप की भूमिका तय करने के लिए वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया से दिशा-निर्देश प्राप्त कर इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया है। शीघ्र ही पशुपालकों एवं किसानों की सहायतार्थ कार्य योजना को अंतिम रूप देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए ग्रुप की बड़ी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Top Trending News

सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल

शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल

सहकारिता सेवा के एक अधिकारी का प्रधान कार्यालय में पदस्थापन

सहकारी सोसाइटी कर्मचारियों की एकता के आगे सीसीबी का एमडी हुआ नतमस्तक, लोन सुपरवाइजर को बहाल किया और मांगे मानी

एक और सहकारी अधिकारी को किया एपीओ

केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को किया एपीओ

सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत अनुदानित गोदामों की बंदरबांट पर अंकुश की कवायद, न्यूनतम भूमि की अनिवार्यता लागू

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

सहकारिता मंत्री के न्यायालय में 2 जून से अवकाश

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

आठ सहकारी भूमि विकास बैंकों में सचिव बदले गये

‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

 

 

 

 

error: Content is protected !!