एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज के चुनाव में सुमित्रा चौधरी की धमाकेदार जीत
जयपुर, 30 नवम्बर (मुखपत्र)। सहकारी निरीक्षक (कार्यकारी) सुमित्रा चौधरी ने एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (ARCSS) के चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिये हुए बहुकोणीय मुकाबले में चौधरी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए किसी भी प्रतिद्वंद्वी को मुकाबले मेें नजदीक नहीं आने दिया।इस चुनाव के लिए अथक मेहनत करने वाली सुमित्रा चौधरी और उनकी टीम को उनको प्रयासों की अनुरूप शानदार परिणाम प्राप्त हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया, नेहरू सहकार भवन के चतुर्थ तल पर स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कुल मतदाताओं में से 330 ने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें से सुमित्रा को 264 (पोलिंग का 78 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी उमा कुमारी को 53, प्रेम सिंह को 9 और मिनाक्षी चौधरी को 3 ही वोट मिले। चुनाव अधिकारी अल्पना विमल ने चुनाव परिणाम घोषित किये जाने के उपरांत सुमित्रा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। चौधरी, वर्तमान में उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीगंगानगर कार्यरत में पदस्थ हैं। सुमित्रा के अनुसार, जीवन के इस पहले चुनाव का अनुभव बहुत शानदार एवं यादगार रहा।