सहकारिता

राज्य सहकारी बैंक को 78.22 करोड़ का रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ, सदस्यों को मिलेगा 15.64 करोड़ रुपये का लाभांश

जयपुर, 30 सितम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं अपेक्स बैंक की प्रशासक, मंजू राजपाल के बेमिसाल प्रशासकीय कुशलता और राज्य सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय पाठक के कुशल प्रबंधकीय नेतृत्व की बदौलत दि राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (RStCB) ने 78.22 करोड़ रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर बैंक की सदस्य संस्थाओं को 15.64 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया जायेगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा की सीनियर ऑफिसर मंजू राजपाल की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2025 को हाईब्रिड मोड पर सम्पन्न राज्य सहकारी बैंक की 69वीं वार्षिक आमसभा की बैठक में यह घोषणा की गयी।

व्यवसाय विविधिकरण पर बल

प्रशासक द्वारा सदस्यों से मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री केनिर्देशों के अनुरूप व्यवसाय विविधिकरण करने एवं अधिकाधिक युवा व महिलाओं को सहकारिता से जोडऩे का आह्वान किया। प्रशासक द्वारा सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने, बैंक सेवाओं का आधुनिकीकरण करने तथा कार्य निष्पादन में पारदर्शिता लाए जाने के तीन संकल्पों से सहकारिता को मजबूत करने पर जोर दिया। प्रशासक ने ‘सहकार से समृद्धि’ योजनान्तर्गत सभी पहलों पर कार्य करने के लिए पैक्स को प्रोत्साहित किया गया। किसान उत्पादक संगठनों को पैक्स की आर्थिक सक्षमता के साथ किसानों की आय एवं जीवन स्तर को बढाने के लिए सहायक बताते हुए राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत कार्य करने हेतु बल दिया।

मंजू राजपाल ने अपेक्स बैंक की उत्तरोतर प्रगति में राज्य सरकार, आरबीआई एवं नाबार्ड की ओर से समय-समय पर प्राप्त सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए 2 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होने वाले सहकार सदस्यता अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।

जयपुर. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि.,जयपुर की 69वीं एजीएम में उपस्थित अधिकारीगण।

एमडी ने प्रस्तुत किया बिन्दुवार एजेंडा

अपेक्स बैंक के प्रबन्ध निदेशक संजय पाठक द्वारा निर्धारित कार्य सूची अनुसार एजेंडा प्रस्तुत किए गए, जिनका विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सदन ने वर्ष 2024-25 के शुद्ध लाभों में से 15.64 करोड़ रुपये का लाभांश वितरण किए जाने की स्वीकृति सर्वसम्मिति से प्रदान की गई। पाठक ने वर्ष 2025-26 में लॉकर हब स्थापित करने, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पैक्स को पुरस्कृत करने तथा जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में प्रबन्ध निदेशक ने बैठक में उपस्थित सदस्यगण एवं वच्र्यूअली जुड़े हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

TOP NEWS

2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा सहकार सदस्यता अभियान

श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 27 सितम्बर से आरंभ होंगे

समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाए – सहकारिता मंत्री

 

 

error: Content is protected !!