राज्य सहकारी बैंक को 76 करोड़ 21 लाख रुपये का रेकार्ड शुद्ध लाभ
सभी वित्तीय मापदंडों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन, नेट एनपीए शून्य प्रतिशत
जयपुर, 28 अप्रेल (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक), जयपुर ने विभिन्न वित्तीय मापदंडों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में 76.21 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह पिछले वित्त वर्ष से 3 करोड़ 13 लाख रुपये यानी 4.29 प्रतिशत अधिक है और अब तक का सर्वाधिक लाभ है।
राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के प्रबंध निदेशक बैंक एवं सहकारिता सेवा के सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार श्री भोमाराम ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शेयर कैपिटल 44313.70 लाख रुपये हो गयी, जो इससे पहले वित्त वर्ष में 43955.70 लाख रुपये थी। बैंक के रिजर्व एंड सरप्लस, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 78302.09 लाख रुपये थे, वो 2023-24 में बढक़र 86055.54 लाख रुपये हो गयी। इसी प्रकार, आलोत्य अवधि में बैंक की जमाएं 322726.09 लाख रुपये से बढक़र, 2023-24 में 351498.60 लाख रुपये पहुंच गयी। इस दौरान बैंक के निवेश और अग्रिम में भी आशातीत वृद्धि देखी गयी। साल 2022-23 में बैंक का निवेश 340957.26 लाख रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 8.92 प्रतिशत बढोतरी के साथ 371363.06 लाख रुपये हो गया। वित्त वर्ष के दौरान बैंक के ऋण एवं अग्रिम में 7.84 प्रतिशत की सकारात्मक दर से वृद्धि आंकी गयी। साल 2022-23 में 883446.09 लाख रुपये के लोन एंड एडवांसमेंट थे, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढक़र 952739.43 लाख रुपये हो गये।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि वित्त वर्ष के दौरान बैंक को ब्याज मद में 76383.84 लाख रुपये की आय हुई, जो इससे पिछले साल में 64088.58 लाख रुपये थी। इस मद में बैंक द्वारा पिछले वर्ष के मुकाबले 19.18 प्रतिशत की अधिक आय अर्जित की गयी। बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अन्य मदों में 288.43 लाख रुपये की आय हुई, जो 2022-23 में 168.81 लाख रुपये थी, इस प्रकार अन्य आय मद में 70.86 प्रतिशत की रेकार्ड वृद्धि देखी गयी।
एमडी भोमाराम ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य सहकारी बैंक का सीडी रेशो 271.05 प्रतिशत रहा, जो कि इससे पहले वित्त वर्ष में 273.74 प्रतिशत था। बैंक का सकल एनपीए, जो वर्ष 2022-23 में 1706.14 लाख रुपये था, वह वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 1665.95 प्रतिशत रह गया। सकल एनपीए में 2.36 प्रतिशत की गिरावट आयी। टोटल एडवांसमेंट का सकल एनपीए केवल 0.17 रहा, जो कि गत वित्त वर्ष में 0.19 प्रतिशत था। बैंक का नेट एनपीए, गत वित्त वर्ष की भांति शून्य प्रतिशत रहा। नेट लोन का नेट एनपीए भी शून्य प्रतिशत रहा।