मुखपत्रसहकारिता

वरिष्ठ कांग्रेस नेता करणपाल सिंह शेखावत का निधन, शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन रहे

बीकानेर, 8 जुलाई (मुखपत्र)। बीकानेर के अतिसम्मानित राजनीतिज्ञ, वरिष्ठ सहकार नेता और राजपूत समाज के आधार स्तम्भ रहे, कांग्रेस नेता करणपाल सिंह शेखावत का 79 वर्ष की आयु में आज सोमवार को सुबह करीब 11 बजे स्वर्गवास हो गया। वे बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के अध्यक्ष नगेंद्र पाल सिंह शेखावत के पिता थे।

स्व. करणपाल सिंह स्वयं दो बार बीकानेर भंडार के अध्यक्ष रहे। वे बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। स्वास्थ्य कारणों से वे पिछले एक दशक से सक्रिय राजनीति से दूर थे। ‘साहब’ के नाम से प्रसिद्ध स्व. करणपाल सिंह ने सक्रिय राजनीति, समाजसेवा और जरूरतमंदों की मदद के बूते बीकानेर क्षेत्र में बड़ा मान-सम्मान अर्जित किया। कांग्रेस केसाथ-साथ भाजपा नेता-कार्यकर्ता भी उनकी बात का सम्मान करते थे।

स्व. करणपाल सिंह अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र व पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। परिजनों के अनुसार, स्व. करणपाल सिंह की अंतिम यात्रा आबकारी थाना के सामने स्थित उनके निवास, 2-सिविल लाइन्स, बीकानेर से आज सोमवार सायं 4 बजे रवाना होगी। पार्थिव देह का अंतिम संस्कार, आस निवास, फार्म हाउस, नेशनल हाईवे नम्बर 11, जयपुर रोड, बीकानेर में किया जायेगा। ‘सहकार गौरव’ एवं ‘मुखपत्र’ परिवार करणपाल सिंह शेखावत के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है।

error: Content is protected !!