Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

सहकारी अधिनियम अंतर्गत लम्बित प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण करें – सहकारिता मंत्री

सवाईमाधोपुर, 27 जून। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने सहकारी संस्थाओं में गबन के प्रकरणों में सख्त कार्यवाही करने और राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम की धारा 55 की जांच उपरांत, धारा 57 में जांच परिणाम जारी कर, जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्री दक सवाईमाधोपुर के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं।

वे गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सहकारिता विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने उप रजिस्ट्रार किशन लाल मीणा को अधिनियम अंतर्गत लम्बित प्रकरणों में तुरंत प्रभावी कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। श्री दक ने सवाई माधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ओपी जैन को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पैक्स कंप्यूटराइजेशन परियोजना में सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को गो-लाईव करने के निर्देश दिए ताकि समितियां ऑनलाइन हों, उनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आये और समितियों में गबन एवं अनियमितता पर अंकुश लगाया जा सके। सहकारिता मंत्री ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं सहकारी उपभोक्ता भंडार के व्यापार एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हुए व्यापार वृद्धि के लिए सुझाव दिए।

मंत्री ने मानसून को देखते हुए संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) रामराज मीना को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने व पीएम नरेन्द्र मोदी के मंतव्य अनुसार जैविक खेती व मिलेट्स खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए ताकि आमजन का स्वास्थ्य अधिक बेहतर हो सके। उन्होंने एफपीओ व अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के लिए समृद्ध किसानों को तैयार करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के जिले में आगमन पर सवाईमाधोपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ओपी जैन की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों ने माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर, मंत्री का स्वागत किया।

 

 

error: Content is protected !!