क्षेत्रीय निदेशक ने एनसीडीसी से वित्तपोषित परियोजनाओं का निरीक्षण किया
कोऑपरेटिव सोसाइटी अध्यक्षों ने नये प्रोजेक्ट्स के लिए ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह किया
श्रीगंगानगर, 25 अप्रेल (मुखपत्र)। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के क्षेत्रीय निदेशक (राजस्थान) सुनीलकुमार छापोला ने गत दिवस श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न सहकारी सोसाइटियों का विजिट कर, निगम द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। छापोला ने एनसीडीसी के वित्तपोषण की संभावना का पता लगाने के लिए जिले की कई कोऑपरेटिव सोसाइटियों में भी विजिट किया।
पदमपुर क्षेत्र की घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में, सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की क्रियान्वित के पश्चात निरीक्षण के लिए आये सुनील कुमार सोसाइटी की विविध व्यावसायिक गतिविधियों को देखकर बहुत प्रभावित हुए। सोसाइटी अध्यक्ष चंद्रभान गोदारा ने उन्हें अन्न भंडारण योजना के तहत स्वीकृत गोदाम और कृषि यंत्रिकरण केंद्र के साथ-साथ, बीज प्रसंसकरण इकाई, भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत देश में सहकारी क्षेत्र में किसी पैक्स द्वारा स्थापित पहली वेल्डिंग वर्कशॉप और पदमपुर में सोसाइटी द्वारा संचालित जनऔषधि केंद्र विजिट कराया।
छापोला ने घमूड़वाली पैक्स द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों और गेहूं खरीद केंद्र का भी अवलोकन किया। छापोला ने गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से एक करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से स्थापित आटा चक्की का प्लांट का भी निरीक्षण कराया। गोदारा ने बताया कि 3 टन प्रति घंटा की क्षमता वाले फुली ऑटोमैटिक प्लांट का यंत्रिकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। पावर कनेक्शन मिलते ही प्लांट चालू कर दिया जायेगा। चेयरमैन गोदारा ने क्षेत्रीय निदेशक से सोसाइटी के वित्तीय प्रकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल एनसीडीसी से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
गौण मंडी मार्केटिंग शैड का निरीक्षण
सुनीलकुमार ने रायसिंहनगर में क्रय विक्रय सहकारी समिति के फैक्ट्री परिसर में गौण मंडी के लिए एनसीडीसी के वित्तपोषण से निर्मित मार्केटिंग शैड का निरीक्षण किया। एनसीडीसी द्वारा एआईएफ-एएमआई योजना के तहत, मार्केटिंग शैड के लिए 23.50 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस योजना में सोसाइटी को 6 लाख रुपये का अनुदान मिला, साथ ही, ऋण पर 9 प्रतिशत ब्याज में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया गया। सोसाइटी अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीद सहित सोसाइटी की अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।
ठोलिया ने बताया कि शैड के निर्माण से कृषि उपज की सुरक्षा के साथ-साथ किसानों के बैठने और शीतल पेय की सुविधा मिल गयी है। इससे किसानों को राहत मिली है। अध्यक्ष के अनुसार, गौण मंडी में शैड के निर्माण से इस बार सोसाइटी का बड़ा लाभ मिला है। मंडी पसिर में तुलाई दरों पर लेबर यूनियन के साथ विवाद के चलते गौण मंडी में ही समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। सोसाइटी द्वारा अब तक 25 हजार बैग कृषि उपज की खरीद की जा चुकी है।
खरीद उप केंद्रों का निरीक्षण
इसके उपरांत क्षेत्रीय निदेशक और सोसाइटी अध्यक्ष ने रायसिंहनगर मार्केटिंग सोसाइटी के दोनों खरीद उप केंद्रों – समेजा और भादवावाला का भी निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने दोनों स्थानों पर शैड और चारदिवारी के निर्माण के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। छापोला ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे भूमि के मालिकाना हक के दस्तावेजों के साथ ऋण के लिए आवेदन करें, इस पर अवश्य सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।
पीएलडीबी में स्वागत
इससे पूर्व, गंगानगर विजिट के दौरान, एनसीडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील छापोला का उप रजिस्ट्रार एवं सचिव, श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड दीपक कुक्कड़ द्वारा पीएलडीबी प्रधान कार्यालय में स्वागत किया गया।
इस दौरान जिले में एनसीडीसी की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गयी। उप रजिस्ट्रार कुक्कड़ द्वारा कई अन्य सोसाइटियों के नाम और कार्य भी सुझाये गये, जिन्हें एनसीडीसी के वित्त पोषण से प्रोत्साहित किया जा सकता है।
Top Trending News
“निजता” के खतरे से बचना है तो एप डाउनलोड करते समय मोबाइल फोन का एक्सेस सोच-समझकर दें
गो-लाईव हो चुकी सभी पैक्स की ई.आर.पी. पोर्टल पर 30 अप्रेल तक ऑन सिस्टम ऑडिट करवानी होगी
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन
एपीओ किये गये सहकारी अधिकारी को हाईकोर्ट से राहत मिली, पुन: उप रजिस्ट्रार के पद पर ज्वाइन किया
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा
एकमुश्त समझौता योजना को मिला वित्त विभाग से अनुमोदन, योजना का व्यापक प्रचार किया जाये – राजपाल
ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी
केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक
कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी
सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका
सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?