कोटा सीसीबी की एजीएम में बैंक की नई शाखा खोलने का प्रस्ताव पारित
कोटा, 21 सितम्बर (मुखपत्र)। कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वर्ष 2023-24 की वार्षिक आमसभा (AGM) शनिवार को श्रीनाथपुरम स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। उपस्थिति सदस्यों की सर्वसम्मति से बोरखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष जानकीलाल गोस्वामी ने एजीएम की अध्यक्षता की।
बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल द्वारा सदन में सभी प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन द्वारा बैंक के अंकेक्षित वार्षिक लेखे, वार्षिक आय-व्यय एवं वर्ष 2024-25 के बजट का सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही, प्रबंध निदेशक द्वारा कोटा सीसीबी की विस्तार योजना को मूर्त देते हुए चेचट तहसील मुख्यालय पर नई शाखा खोलने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। चेचट क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्षों द्वारा चेचट में नई शाखा खोलने की मांग की गयी थी।
राजेश बिरला ने अपने सम्बोधन में बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल के कार्यकाल में बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति की प्रशंसा की गई और कहा कि बैंक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के हित में अभिनव कार्य कर रहा है। आवाँ समिति अध्यक्ष बने सिंह, निमोदा अध्यक्ष दशरथ चौधरी सहित कई अध्यक्षों ने जिले के सहकारिता से जुड़े किसानों को खाद की उचित आपूर्ति करने और बिना नैनो अटैचमेंट के खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा सदन को कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से उच्च स्तर पर प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया। कई अन्यसोसाइटी अध्यक्षों ने समितियों के भूमि आवंटन एवं पट्टे जारी करने लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों को निपटाने की बात रखी, जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा प्रशासन स्तर से यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
आमसभा को चैन सिंह राठौड़, डेयरी अध्यक्ष, प्रेमचंद गोचर, सुल्तानपुर मार्केटिंग अध्यक्ष, ओम मेहता, सांगोद मार्केटिंग अध्यक्ष, बृजेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार आदि ने संबोधित किया। अंत में, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जानकीलाल गोस्वामी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में बीना बैरवा, महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता भंडार, गोविंद प्रसाद लड्ढा, उप रजिस्ट्रार, नरेंद्र सिंह बिष्ट, अधिशासी अधिकारी, राजेश मीणा, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, रामस्वरूप संधू, सचिव पीएलडीबी, आरसी चांडक, संयुक्त निदेशक कृषि, मृगांक सिंह, महाप्रबंधक कोटा मार्केटिंग, हेमन्त सामरिया, मुख्य प्रबंधक, शशि शेखर, हंसराज मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।