सहकारी खेलों के दूसरे दिन सहकार मैराथन दौड़ और सेमीफाइनल मुकाबले हुए
सायंकाल में महाबार के धोरों पर सजी मनमोहक सांस्कृतिक संध्या
बाड़मेर, 27 दिसंबर (मुखपत्र)। बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और स्पेक्ट्रम के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स 2025 के दूसरे दिन शनिवार को सहकार मैराथन दौड़, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं महाबार के धोरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिन की शुरूआत सहकार मैराथन दौड़ से हुई। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, राजस्थान राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दरसिंह, भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र प्रसाद, आयोजन अध्यक्ष हरिराम पूनिया, उप रजिस्ट्रार जगदीश सुथार एवं स्पेक्ट्रम अध्यक्ष एसएल स्वामी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सहकार मैराथन दौड़ बाड़मेर सीसीबी के प्रधान कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां पर प्रतिभागियों ने डीजे साउंड पर नाचते हुए वातावरण में उल्लास भर दिया। यहीं पर प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था की गयी।

सेमीफाइनल मुकाबले हुए, फाइनल रविवार को
आयोजन सचिव अमराराम चौधरी ने बताया कि सहकार मैराथन दौड़ के उपरांत विभिन्न खेल-कूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। दूसरे दिन वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हाई स्कूल में हुई वॉलीबॉल स्पर्धा में जोधपुर तथा जयपुर संभाग ने फाइनल में जगह बनाई, फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। बाड़मेर क्लब में टेबल टेनिस तथा कैरम में मैच हुए। टेबल टेनिस में चूरू सीसीबी ने प्रथम स्थान व अपेक्स बैंक द्वितीय स्थान पर रही। पुलिस लाइन में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में पाली सीसीबी तथा हनुमानगढ़ ने फाइनल में जगह बनाई।
रविवार को होगा समापन
चौधरी ने बताया कि 24वें राज्य स्तरीय स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स 2025 में राज्य सहकारी बैंक तथा 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्मिक भाग ले रहे हैं। रविवार को वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन का फाइनल मैच होगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबलों के उपरांत रविवार अपराह्न 2 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
सांस्कृतिक संध्या से जगमग हुए महाबार के धोरे
सायंकाल में बाड़मेर के विख्यात महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीत-संगीत एवं नृत्यों से प्रतिभागियों को आनंदित कर दिया। सहकारिता विभाग के दर्जनभर से अधिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढायी। इस बीच, प्रतिभागियों ने पूर्ण उल्लास के साथ बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक परेश पण्ड्या का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और लोक कलाकारों के साथ नृत्य करते हुए माहौल का खुशनुमा बनाये रखा।

सूर्यास्त के उपरांत अनेक प्रतिभागी सोफों और कुर्सियों से उठकर, अंधेरे के आगोश में लिपटे हुए महाबार के ऊंचे धोरों पर जा बैठे और लाइट व साउंड की सुंदर व्यवस्था के बीच सांस्कृतिक संध्या के अविस्मरीय पलों के साक्षी बने। इससे पहले, दिन में, फुर्सत के क्षणों में प्रतिभागियों और सहकारी अधिकारियों ने बाड़मेर/बालोतरा/जैसलमेर जिलों के धार्मिक स्थलों के दर्शन किये और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रोमांचित हुए।

