राज्य

राजस्थान में अब पशुओं का डोर-स्टेप पर उपचार होगा

पशुपालन विभाग 536 मोबाइल वेटरनरी इकाइयां शुरू करेगा

जयपुर, 23 फरवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप, पशुपालन विभाग ने, पशुपालकों की मांग के आधार पर उनके पशुओं को घर पर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत मोबाइल वेटरनरी वाहनों का संचालन किया जायेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को ओटीएस स्थित अपने निवास पर सुबह 10 बजे मोबाइल वेटरिनरी इकाइयों के वाहनों का लोकार्पण करेंगे तथा उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत तथा पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहेंगे।

पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने बताया कि प्रदेश में कुल 536 मोबाइल वेटरिनरी इकाइयां संचालित की जाएंगी। इन इकाइयों के माध्यम से पशुपालकों की मांग के आधार पर उनके पशुओं को घर पर ही चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा समस्त जिला मुख्यालयों पर भी समानान्तर रूप से मोबाइल वेटरिनरी इकाइयों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकर द्वारा प्रवर्तित योजना ष्पशु चिकित्सालय एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के तहत राज्य में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा शुरू की जा रही है।

Photo – HT

 

 

error: Content is protected !!