सहकारिता

श्रीगंगानगर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति के निर्मल सिंह बराड़ अध्यक्ष निर्वाचित

श्रीेगंगानगर, 19 फरवरी (मुखपत्र)। गंगानगर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड में लम्बे समय पश्चात लोकतंत्र फिर से जीवित हो उठा है। रविवार को सम्पन्न चुनाव में लाधूवाला निवासी निर्मल सिंह बराड़ को निर्विरोध अध्यक्ष एवं श्याम पुन्यानी को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। वे हाल ही में सम्पन्न चुनाव में लाधूवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये। क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के समस्त सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

चुनाव अधिकारी सुनील कुमार मांडिया, उप रजिस्टार ने 12 फरवरी को पदाधिकारियों के निर्वाचन के पश्चात, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं संचालक मंडल के अन्य सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे।

मांडिया ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था, जो जांच के दौरान सही पाया गया। नामवापसी का समय समाप्त होने के पश्चात अध्यक्ष पद पर निर्मल सिंह बराड़ और उपाध्यक्ष पद पर श्याम पुन्यानी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गयी।

इससे पूर्व, 6 फरवरी को संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान, निर्मल सिंह बराड़ (लाधूवाला), श्याम पुन्यानी (श्रीगंगानगर), शिवदयाल गुप्ता (चक 4 जी छोटी), कुणाल गुप्ता (1 सी छोटी), शंकरलाल असवाल (7 ए छोटी प्रथम), नरेंद्र कुमार (5 एमएल), गुरविन्द्र सिंह (8 एलएल), श्रीमती अंशुल रंधावा (1 जी छोटी), सुभाषचंद सांगवाल (6 जैड-ए), राकेश रानी (श्रीगंगानगर), श्रीमती पायल गर्ग (17 एमएल) और श्रीमती कर्मजीत कौर (25 एलएनपी) का एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। इन सबको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्मल सिंह बराड़ और गुरविंद्र सिंह का निर्वाचन ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष के वर्ग में हुआ, जबकि शेष सदस्य व्यक्तिगत सदस्य वर्ग से निर्वाचित हुए।

 

error: Content is protected !!