राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन की वार्षिक साधारण सभा में हुई महत्वपूर्ण चर्चा
जयपुर, 29 सितम्बर (मुखपत्र)। दि राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लिमिटेड, जयपुर की 19वीं वार्षिक साधारण सभा 28 सितम्बर, 2023 को जय क्लब प्राइम में सम्पन्न हुई।
फैडरेशन अध्यक्ष मोहन पाराशर ने उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए अध्यक्षीय भाषण में बताया कि यह फैडरेशन राजस्थान में कार्यरत 35 अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों का संघ रूप है, जिसमें मल्टीस्टेट बैंक, यूनिट बैंक, महिला बैंक जैसे सभी विविधता वाले बड़े व छोटे बैंक सम्मिलित हैं। यह राज्य के अरबन बैंकों की प्रतिनिधि संस्था है, जो भारतीय रिजर्व बैंक, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व अन्य उच्च संस्थाओं से निरंतर सम्पर्क बनाये रख कर अरबन बैंकों की समस्याओं का निराकरण करने व बैंकों की प्रगति के लिये प्रयास करती है।
श्री पाराशर ने कहा कि अरबन को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर की ‘पब्लिक इमेज’ में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिये व्यापक योजना बनाई जावेगी। फैडरेशन स्तर पर कुछ विशेषज्ञ ग्रुप बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों की सेवाऐं ली जाएंगी।
अपेक्स बैंक एमडी ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव
फैडरेशन के निदेशक एवं अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम ने भी महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए शुभकामनाएं दीं। फैडरेशन उपाध्यक्ष सतीश सरीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में वर्ष 2022-23 के वित्तीय लेखे अंगीकार करते हुए वर्ष 2023-24 का बजट पारित किया गया।