आईएएस हनुमान मल ढाका ने राजफैड में प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार सम्भाला
जयपुर, 4 सितम्बर (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हनुमान मल ढाका ने सोमवार को राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ (राजफैड) में प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण किया। राजफैड अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्हें सभी कार्य समय पर सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया।
श्री ढाका ने कहा कि राजफैड सहकारी क्षेत्र की शीर्ष संस्था है। इसके द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों के हित में गत कई वर्षों से समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समर्पित भाव तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कहा, ताकि अधिकाधिक किसानों को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की समर्थन मूल्य योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
अपने बैच में सबसे युवा अधिकारी
उल्लेखनीय है कि 1997 में आरएएस के रूप में अपने प्रशासनिक कैरियर की शुरूआत करने वाले हनुमान मल ढाका को इसी साल आईएएस में पदोन्नत किया गया है। आरएएस से आईएएस में पदोन्नत होने वाले बैच में श्री ढाका सबसे युवा हैं और साल 2034 तक आईएएस अधिकारी के रूप में राज्य सरकार को अपनी प्रशासनिक सेवाएं देते रहेंगे। राजफैड में आने से पूर्व वे मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।