सरकार ने IAS आनंदी को सौंपी सहकारी आंदोलन की बागडोर
मंजू राजपाल के पास अब कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पंचायती राज (कृषि) विभाग एवं राज्य बीज निगम का दायित्व
जयपुर, 24 दिसम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सीनियर आईएएस मंजू राजपाल सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन कर दिया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल के स्थान पर 2007 बैच की आईएएस आनंदी को प्रदेश के सहकारी आंदोलन की कमान सौंपी गयी है।
मंजू राजपाल के पास अब कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पंचायती राज (कृङ्क्षष) विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के पद की जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा सितम्बर 2024 में मंजू राजपाल को सहकारिता विभाग में शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। 31 दिसम्बर 2024 को वे प्रमुख शासन सचिव के पद पर प्रमोट की गयी। 21 नवम्बर 2024 को उन्हें सहकारिता विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायती राज (कृषि) विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष, राज्य बीज निगम के पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी थी।
आईएएस आनंदी के पास सहकारिता का अनुभव है। वे 29 फरवरी 2012 से 4 जून 2013 तक राजफैड की प्रबंध निदेशक रह चुकी हैं। उन्हें भी मंजू राजपाल की भांति जयपुर विकास प्राधिकरण से सहकारिता विभाग में भेजा गया है। आनंदी भी मंजू राजपाल की भांति कठोर प्रशासक मानी जाती हैं। वे अलवर, उदयपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और बूंदी जिलों में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। वे खान एवं पैट्रोलियम विभाग तथा सूचना एवं तकनीकी विभाग में सचिव पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं।
सिद्धार्थ महाजन जेडीए कमिश्नर
स्थानांतरण सूची में, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में चल रहे 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ महाजन का पदस्थापन, श्रीमती आंनदी के स्थान पर आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है। 2014 बैच के आईएएस बाबूलाल गोयल को सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पद पर लगाया गया है जबकि 2016 बैच के आईएएस राकेश शर्मा को एडिशनल कमिश्नर, जेडीए से आयुक्त एवं शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बैरवा का स्थानांतरण निरस्त
इसी आदेश में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा का आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग के पद से सचिव, राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।
Top News
ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव
सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल
भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह
मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

