Wednesday, October 30, 2024
Latest:
मुखपत्र

राजुवास में डॉयग्नोस्टिक इमेजिंग यूनिट और सेमिनार हॉल का हुआ शिलान्यास

बीकानेर, 29 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय (राजुवास) बीकानेर परिसर में गुरूवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा डायग्नोस्टिक इमेजिंग यूनिट और सेमिनार हॉल का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।

प्रो. गर्ग ने बताया कि पशुशल्य चिकित्सा एवं विकिरण विभाग में इस डायग्नोस्टिक एवं इमेजिंग यूनिट हॉल के बन जाने से यहां छोटे-बड़े जानवरों में डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी के कार्य बेहतर एवं सुविधाजनक हो सकेंगे। इन संसाधनों के विकसित हो जाने से पशुपालकों को उन्नत एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में लगभग 80 सीटों की क्षमता वाले नये सेमिनार हॉल के बन जाने से कांफ्रेंस, मीटिंग, सेमिनार आदि का सुविधाजनक आयोजन हो पायेगा।

 

बीकानेर मुखपत्र राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय राजुवास कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग डायग्नोस्टिक इमेजिंग यूनिट

error: Content is protected !!