मुखपत्र

गंगानगर-अनूपगढ़ के किसानों को सीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त में 14 करोड़ 54 लाख रुपये मिले

श्रीगंगानगर, 30 जून (मुखपत्र)। राज्य सरकार की किसान उत्थान की दिशा में बजट में घोषित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा रविवार को टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सभी किसानों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की गई। समारोह के दौरान सीएम ने लाभार्थी किसानों के साथ सम्वाद भी किया गया।

योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीगंगानगर की नई धानमंडी स्थित व्यापार मंडल हाल में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु, एडीएम प्रशासन वीरेन्द्र सिंह चौधरी, नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर, यूआईटी सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, प्रोबेशनर आईएएस रजत यादव, पूूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां मोहम्मद फारूक, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, श्रीमती प्रीति गर्ग, सुशील शर्मा, सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, विभिन्न सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष और लाभार्थी किसान भी उपस्थित थे।

सीसीबी के प्रबंध निदेशक श्री गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गंगानगर और अनूपगढ़ जिलों के 1 लाख 45 हजार 399 किसानों को डीबीटी के माध्यम से 14 करोड़ 53 लाख 99 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।

error: Content is protected !!