राज्यसहकारिता

राज्य सहकारी बुनकर संघ के चुनाव सम्पन्न, केसरलाल कोली अध्यक्ष और चौथमल यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित

जयपुर, 23 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बुनकर संघ लिमिटेड की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। जयपुर जिला बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष केसरलाल कोली को राज्य सहकारी बुनकर संघ का निर्विरोध अध्यक्ष तथा गोविंदगढ़ हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष चौथमल यादव को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी सहकारिता विभाग के अतिरिक्त खंडीय रजिस्ट्रार, जयपुर के अनुसार, इससे पूर्व, 21 अगस्त को राज्य बुनकर संघ की नयी प्रबंध कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में केसरलाल कोली, चौथमल यादव, रामशरण (केंद्रीय सहकारी संघ लि.), रामकिशोर कोली (मेहनपुरा को-ऑपरेटिव सोसाइटी), राजेंद्र आर्य (बाड़ी गुवाड़ी सहकारी समिति), रूपनारायण (हींदा की मोरी कोली सहकारी समिति), चुन्नीलाल (श्री रामदेव हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति), मेहफूज (कोटा साड़ी एवं हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति), वसीम अहमद (न्यू भारत हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति), केवल कृष्ण सरीन (सरस्वती हैंडलूम वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति) और कालूराम कोली (जूनिया हाथकर्घा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति) को संचालक मंडल का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।

पदाधिकारियों के निर्वाचन के पश्चात, उपस्थित समितियों के प्रतिनिधियों और बुनकर संघ के कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और राज्य बुनकर संघ को पुनर्जीवित करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की।

पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष चुने गये थे

उल्लेखनीय है कि केसरलाल कोली, राज्य बुनकर संघ की पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। अक्टूबर 2022 में तत्कालिन अध्यक्ष को सरकार द्वारा हटाये जाने के पश्चात, नवम्बर 2022 से अप्रेल 2023 तक कोली के पास ही अध्यक्ष पद का कार्यभार रहा। उसके पश्चात सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायी गयी। कोली के अनुसार, वे अगले सप्ताह विधिवत रूप से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

error: Content is protected !!