सवाईमाधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार में चुनाव प्रक्रिया कल से आरम्भ होगी, 22 मार्च से नामांकन
जयपुर, 14 मार्च (मुखपत्र)। सवाईमाधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड में नई समिति के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया कल 15 मार्च से आरम्भ होने जा रही है। राजस्थान सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा 16 फरवरी 2023 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, सहायक रजिस्ट्रार राकेश शर्मा (उप महाप्रबंधक, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संचालक मंडल के चुनाव के लिए निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जायेगा। प्रस्तावित मतदाता सूची पर 20 मार्च दोपहर 1 बजे तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी एवं आक्षेपों पर सुनवाई के पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
22 मार्च 2023 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसके पश्चात नामांकन पत्रों की जांच कर, सायं 5 बजे वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 24 मार्च को दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तत्पश्चात चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए आवश्यक होने पर 28 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात सायं 5 बजे मतगणना आरम्भ होगी और संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन का परिणाम घोषित किया जायेगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा।