खास खबरसहकारिता

सहकारिता : श्रेया गुहा ने प्रमुख शासन सचिव एवं विश्व मोहन शर्मा ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का कार्यभार संभाला

जयपुर, 17 अक्टूबर (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा की सीनियर ऑफिशियल श्रेया गुहा ने गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया जबकि विश्व मोहन शर्मा, आईएएस ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का एडिशनल चार्ज लिया।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, श्रेया गुहा, आईएएस को प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) के पद का अतिरिक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वे पहले भी इसी पद पर सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विश्व मोहन शर्मा को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वे वर्तमान में आयुक्त, मिड-डे मील के पद पर कार्यरत हैं।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान, मंजू राजपाल, आईएएस की बिहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने के कारण, भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन दो अधिकारियों को क्रमश:  प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उपरोक्त दोनों अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी बिहार राज्य विधानसभा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक रहेगी।

 

 

error: Content is protected !!