Uncategorized

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

 एनसीओएल राजस्थान के पंच गौरव उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहयोग करे

जयपुर, 16 दिसम्बर (मुखपत्र)। भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) एवं राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) के संयुक्त तत्वावधान में एवं भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से सोमवार को राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान सभागार, दुर्गापुरा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहकारिता एवं कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

‘नवीन राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025, के माध्यम से पैक्स एवं जमीन स्तर की सहकारी संस्थाओं का सशक्तीकरण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने कहा कि राजस्थान में बीज उत्पादन हब के रूप में विकसित होने की अपार संभावना उपस्थित है। प्रदेश की सहकारी समितियों और किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर गठित तीनों सहकारी समितियों के साथ जुडक़र, इस अवसर पर अधिकतम लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने किसानों को बड़े स्तर पर बीज प्रंस्सकरण का कार्य करने के लिए इन राष्ट्रीय समितियों से जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही, इस बात पर प्रसन्नता जतायी कि सहकारी समितियों द्वारा बीबीएसएसएल की सदस्यता प्राप्त करने में राजस्थान देश में पहले नम्बर पर है और एनसीओएल एवं एनसीईएल की सदस्यता के लिए एक-एक हजार से अधिक समितियां आवेदन कर चुकी हैं।

राजस्थान के उत्पादों को मिले राष्ट्रीय पहचान

रजिस्ट्रार ने इस बात पर जोर दिया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज उत्पादन, विपणन विधायन के लिए राजस्थान सरकार की प्रस्तावित सभी कृषि विकास योजनाएं, भारतीय बीज सहकारी समिति व राष्ट्रीय ऑर्गेनिक सहकारी समिति के नेतृत्व में संचालन हेतु आवश्यक रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने एनसीओएल के अधिकारियों से अपेक्षा की कि राजस्थान के पंच गौरव उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहकारी संस्थाओं और किसानों का आवश्यक सहयोग करेंगे।

बीज प्रमाणीकरण में सहकारी समितियां

कार्यक्रम में ‘बीज प्रमाणीकरण, बीज व्यवसाय, बीज विधायान, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने में सहकारी समितियों की भूमिका’ पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय सहकारी नीति, सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहन हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करने, तकनीकी शिक्षा रोजगार परक व्यवस्था पर भी राजस्थान में संभावना जताई गई।

इनकी रही सहभागिता

कार्यक्रम में राजफैड के प्रबंध निदेशक बचनेशकुमार अग्रवाल, बीज प्रमाणिकरण संस्थान के निदेशक डॉ. के.सी. मीणा, बीबीएसएसएल के प्रबंध निदेशक चेतन जोशी, एनसीओएल निदेशक हेमा यादव, बीबीएसएसएल के सहकारी सेवाएं प्रमुख जे.पी. सिंह, डॉ. ओमवीर सिंह, एनसीओएल से विनीतकुमार, दिनेशकुमार, नई दिल्ली मुख्यालय से उज्ज्वल और इनके साथ के साथ राजस्थान के सुदूर क्षेत्र से लगभग 400 सहकारी समिति के सदस्यों की सहभागिता रही।

Top News

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र से जोड़ेगी टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस

एक और सहकारी अधिकारी को सरकार ने किया एपीओ

error: Content is protected !!