खास खबरराज्यसहकारिता

सहकारिता मंत्री की घोषणा का सकारात्मक असर, सहकारी बैंकों में जल्द होगी नयी भर्ती, वित्त विभाग ने अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क वसूलने की स्वीकृति दी

जयपुर, 8 अगस्त (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक की घोषणा के अनुरूप, राज्य में सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ होने की संभावना है। श्री दक द्वारा हाल ही में राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र में सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (एसटीसीबी) और राज्य के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में विभिन्न संवर्ग के 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्न्द आरंभ करने की घोषणा की गयी थी।

सहकारिता विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहकारी बैंकों में विभिन्न संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की पत्रावली, परीक्षा शुल्क पर मार्गदर्शन के लिये लम्बे समय से वित्त विभाग के पास लम्बित थी। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क के बोझ से मुक्ति देते हुए अभ्यर्थियों से वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस लेने का नियम बनाया था। सहकारी बैंकों में होने वाली सीधी भर्ती को लेकर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से मार्गदर्शन मांगे जाने पर, वित्त विभाग ने परीक्षा के आयोजन के लिए उस समय भर्ती बोर्ड की डिमांड के अनुरूप लगभग 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी थी, ताकि अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क वसूल नहीं किया जाये। बाद में, अत्यधिक अभ्यर्थियों की संभावना जताते हुए, सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा पुन: पत्रावली वित्त विभाग को प्रेषित कर, 90 करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड की गयी, जिसके बाद से यह पत्रावली वित्त विभाग के पास ही लम्बित रही।

हाल ही में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक की विधानसभा में घोषणा के उपरांत, सहकारिता विभाग हरकत में आया और वित्त विभाग से सम्पर्क साधा गया। वित्त विभाग द्वारा गत सप्ताह ही, अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क वसूल कर, परीक्षा आयोजित कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। अब परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड पर आ गयी है। सहकारिता विभाग के प्रधान कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम (वर्तमान में राजीव लोचन शर्मा) भर्ती बोर्ड के पदेन अध्यक्ष और राइसेम के निदेशक (वर्तमान में जितेंद्र प्रसाद शर्मा) पदेन सचिव हैं। बोर्ड में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान की प्रतिनिधि के रूप में एडिशनल रजिस्ट्रार-द्वितीय (वर्तमान में शोभिता शर्मा) सदस्य के रूप कार्यरत हैं।

भर्ती बोर्ड द्वारा 1 अप्रेल 2024 की रिक्तियों के आधार पर, अपेक्स बैंक और डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकों में सीनियर मैनेजर, मैनेजर, बैंकिंग सहायक और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क अदा करना होगा। इस बार, परीक्षा में 18 से 40 वर्ष तक के पात्र युवा भाग ले सकेंगे। अधिकतम आयु में छूट देने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा 24 जुलाई 2024 को ही सहकारी बैंकों के सीधी भर्ती सेवा नियमों में संशोधन किया गया है। पहले अधिकतम आयु की सीमा 33 वर्ष थी। यह परीक्षा आईबीपीएस के माध्यम से करायी जानी है। भर्ती की विज्ञप्ति अगस्त-सितम्बर माह में जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

error: Content is protected !!