राज्य

सहकार सदस्यता अभियान में शिविरों का आयोजन जारी, 81 पात्र व्यक्तियों को मिली सदस्यता

श्रीगंगानगर, 4 अक्टूबर (मुखपत्र)। राज्य सरकार द्वारा अधिकाधिक लोगों को सहकारिता से जोडक़र, सहकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने और सहकारी क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढाने के उद्देश्य ये राज्य में 2 से 15 अक्टूबर तक ‘सहकार सदस्यता अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य व्यापी अभियान के तीसरे और चौथे दिन श्रीगंगानगर जिले में 56 शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समितियां कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बीच, सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी बैंकों और अन्य सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

अभियान की मोनेटरिंग के लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर की ओर से नियुक्त जिला पर्यवेक्षण अधिकारी राजेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार और गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी भैरूसिंह पालावत के के मार्गदर्शन में जिले शुक्रवार एवं शनिवार को 56 शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सहकारी समितियों में नये सदस्य बनाने के लिए 298 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 81 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गयी। शिविरों के दौरान 302 व्यक्तियों को सहकारिता कानून के बारे में जानकारी दी गयी।

इनके अलावा शिविरों में पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के अंतर्गत अभियान से संबंधित गतिविधियां संपादित की जा रही हैं। अभियान के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों में से पात्र कृषकों की आधार सीडिंग तथा पात्र कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

error: Content is protected !!