Wednesday, October 30, 2024
Latest:
खेलसहकारिता

सहकारी बैंकों की खेलकूद प्रतियोगिता स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स का रंगारंग शुभारम्भ

बीकानेर, 23 दिसम्बर (मुखपत्र)। बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बीकानेर और स्पेक्ट्रम (दी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी बैंकों की 22वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स 2023 का शनिवार को रेलवे ग्राउंड बीकानेर मेें रंगारंग शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुये सतरंगी गुब्बारे छोड़कर सहकारी खेलों के शुभारम्भ की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने सहकारिता ध्वज फहराने के उपरांत परेड की सलामी ली।

बीकानेर पूर्व से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक भोमाराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर, पैरा ओलम्पियन तीरंदाज श्याम सुंदर थे।

अपने सम्बोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच प्रण (प्राण) का उल्लेख करते हुए कहा कि गुलामी के अंश को समाप्त करने के लिए ही हाल में केंद्र सरकार द्वारा अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों को बदला गया, जिनका उद्देश्य दंड देना था। इसके स्थान पर न्याय की अपेक्षा के साथ, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और नागरिक सुरक्षा संहिता को स्थापित किया गया है, जिससे देश में निश्चित तौर पर क्रांतिकारी बदलाव देखने का मिलेगा और इसका सकारात्मक प्रभाव बैंकिंग सेक्टर पर भी पड़ेगा।

उत्तम स्वास्थ्य के लिए पांच ‘पी’ पर फोकस करें

 

श्री मेघवाल ने पीएम मोदी द्वारा स्वस्थ रहने के लिए उल्लेखित पांच पी का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों एवं आमजन से कहा कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें, पोषणयुक्त आहार लें और अपने भोजन में मोटा अनाज को प्रमुख स्थान दें, पहलवानी करें यानी किसी ने किसी रूप में एक्सरसाइज करें और पर्याप्त नींद लें। उन्होंने सलाह दी कि बैंक कार्मिकों को तनाव कम करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट का कोर्स करवाया जाये।

अतिथियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनायें

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। इससे पूर्व, अतिथियों से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीगणेश का पूजन किया गया। बालिकाओं ने गणेश वंदना एवं सहकार गीत प्रस्तुत किया।

सहकारी खेलों का दूसरी बार मेजबान बना बीकानेर

आयोजन के मीट डायरेक्टर एवं बीकानेर खंड के अतिरिक्त खंडीय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, भूपेंद्र सिंह ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सहकारी खेलों के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक कार्मिकों के तनाव को समाप्त करने और सालभर में एक साथ एकस्थान पर एकत्र होने के उद्देश्य से स्पेक्ट्रम की स्थापना कर, 1986 में सहकारी खेलों के आयोजन की शुरूआत हुई थी। अब तक 15 जिलों में खेलों का आयोजन किया जा चुका है। बीकानेर में दूसरी बार आयोजन हुआ है। इन खेलों में अपेक्स बैंक व केंद्रीय सहकारी बैंकों के 355 कार्मिक भाग ले रहे हैं। इनमें 26 महिला खिलाड़ी भी हैं।

बीकानेर को बेस्ट टर्न आउट पुरस्कार

कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त आबकारी ए.एच. गौरी, बीकानेर डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम, मेजबान बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी सहित राज्यभर से आये केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अर्जुन मेघवाल ने परेड में बेस्ट टर्न आउट के लिए बीकानेर सीसीबी को प्रथम, बाड़मेर को द्वितीय एवं अजमेर सीसीबी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। स्पैक्ट्रम व सीसीबी बीकानेर की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

error: Content is protected !!