3.51 करोड़ रुपये के गबन मामले में सहकारी बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, सात माह से फरार था
अजमेर, 7 सितम्बर (मुखपत्र) । अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की किशनगढ़ शाखा में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में तात्कालिन शाखा प्रबंधक रिषभ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बैंक के प्रधान कार्यालय में पदस्थ प्रबंधक प्रशासन दुर्गेशकुमार सिंह की रिपोर्ट पर 17 फरवरी 2025 को किशनगढ़ शाखा प्रबंधक रिषभ शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गणगौरी बाजार, जयपुर हाल गौतम मार्ग माता नगर, जयपुर के खिलाफ 3 करोड़ 51 लाख रुपये के गबन के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत मुकदमा नम्बर 56/2025 दर्ज किया गया था। यह मामला सामने आने के बाद से रिषभ शर्मा फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर, अदालत में पेश किया गया और दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
यह है मामला
दुर्गेशकुमार सिंह की रिपोर्ट के हवाले से पुलिस ने बताया कि अजमेर केंद्रीय सहकारी बैंक की किशनगढ़ शाखा के प्रबंधक रिषभ शर्मा द्वारा फर्जी प्रविष्टि किये जाने की जानकारी प्रधान कार्यालय अजमेर को मिलने पर जांच करवायी गयी तो शाखा स्तर पर संधारित रोकड़ राशि निर्धारित सीमा से अधिक रखे जाने की रिपोर्ट हैड ऑफिस के कम्प्यूटर सिस्टम पर प्राप्त हुई। इससे संदेह उत्पन्न होने पर जांच कमेटी गठित कर जांच करवायी गयी, जिसमें 19 अप्रेल 2024 से खातों में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कर, 4 करोड़ 95 लाख 76 हजार 190 रुपये का संदिग्ध लेनदेन होना पाया गया। इसमें से 1 करोड़ 44 लाख रुपये पुन: जमा कराये गये थे, जिसके बाद जांच रिपोर्ट में कुल 3 करोड़ 51 लाख 84 हजार 190 रुपये का गबन होना पाया गया।
गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका
मैनेजर रिषभ शर्मा की गिरफ्तारी में मदनगंज थानाप्रभारी सुरेन्द्रसिंह, उप निरीक्षक भंवरलाल, कांस्टेबल हेमसिंह, श्योजीराम और सीताराम की विशेष भूमिका रही।
Related News
Top News
पीबीएम हॉस्पिटल कैम्पस में बीकानेर सहकारी भंडार की एक और मेडिकल शॉप का शुभारम्भ
मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र आरंभ करने की मांंग, राजफैड एमडी को ज्ञापन सौंपा
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

