सहकारिता

सीएम भजनलाल शर्मा ने सहकारिता विभाग की स्टॉल का विजिट किया

जयपुर, 15 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान की भाजपानीत भजनलाल शर्मा सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जवाहर कला केंद्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों के परिपूर्ण तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में सहकारिता विभाग सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाये गये हैं। रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास प्रदर्शनी का विजिट किया। सीएम शर्मा ने एक-एक स्टॉल पर जाकर बातचीत की। इस दौरान वे सहकारिता विभाग की स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीमती मंजू राजपाल ने उनका स्वागत किया। सीएम ने राजपाल से एक साल की योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं नवाचार के संक्षेप में जानकारी ली एवं स्टॉल पर प्रदर्शित उपभोक्ता संघ के उत्पादों के बारे में जाना।

इस अवसर पर एग्रीकल्चर कमिश्नर चिन्मयी गोपाल, आईएएस, सहकारिता विभाग की अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) की प्रबंध निदेशक शिल्पी पाण्डे, जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार गुंजन चौबे, ज्वाइंट रजिस्ट्रार (आयोजना) सोनल माथुर, राइसेम की एडिशनल डायरेक्टर नंदिता राठौड़, कॉनफैड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह, उपहार केंद्र के प्रबंधक विनोद गुप्ता, कॉनफैड के प्रबंधक (मेडिकल) डॉ. सुरेश मीणा आदि भी उपस्थित थे।

 

 

error: Content is protected !!