सहकारिता

बैंक व्यवसाय और बेहतर ग्राहक सेवा के लिए नवनियोजित प्रबंध निदेशक को पूर्ण रचनात्मक सहयोग व टीमवर्क का दिलाया विश्वास

जयपुर, 18 जनवरी (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफि़सर्स एसोसिएशन, जयपुर सीसीबी यूनिट के पदाधिकारियों एवं कार्मिकों ने, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के साथ नव नियोजित प्रबन्ध निदेशक दिनेश शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। बैंक के निवर्तमान अधिशासी अधिकारी सी.एल. बुनकर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार को टोंक सीसीबी एमडी के नवनियोजन पद के लिए बधाई दी गई।

टोंक सीसीबी के प्रबंध निदेशक सीएल बुनकर को शुभकामनायें देते हुए यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी।

महासचिव आमेरा के साथ शिष्टमंडल में यूनियन सचिव विजयकुमार पारीक, मीनाक्षी राजपुरोहित, भँवरी देवी, एसोसिएशन के सचिव मनीष, उपाध्यक्ष हेमन्त वर्मा, अनिता चंदेल, सुरभि जोशी, पूजा मीणा, रिपुसदन आबूसरिया, सुनील शर्मा आदि ने प्रबंध निदेशक को संगठन एवं कार्मिकों की ओर से बैंक की प्रगति, समृद्धि व खुशहाली के लिए उनके कुशल पेशेवर नेतृत्व में बैंक व्यवसाय व बेहतर ग्राहक सेवा के लिए पूर्ण रचनात्मक सहयोग व टीम कार्य का विश्वास दिलाया।

प्रबंध निदेशक शर्मा ने भी सभी को टीम सहयोग से जयपुर सीसीबी को सभी बिजऩेस पैरामीटर में राज्य का प्रथम व एक अनुकरणीय बैंक बनाने का आह्वान किया।

सम्बंधित समाचार

22 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक बदले गये

error: Content is protected !!