राज्यसहकारिता

8 जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्वीकृति जारी

जयपुर, 15 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में 8 जिलों की 25 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स) में कस्टम हायरिंग सेंटर (कृषि यंत्रीकरण केेंद्र) की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इनकी मंजूरी राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन के अंतर्गत 2 साल में 1500 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के क्रम में जारी की गयी है।

इनमें श्रीगंगानगर और जोधपुर में 6-6, जयपुर, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़ में 3-3, भीलवाड़ा में 2 तथा हनुमानगढ़ एवं नागौर मेंं 1-1 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इनकी सूची इस प्रकार है :-

श्रीगंगानगर : अलीपुरा, नूरपुरा, गदरखेड़ा, 4 ओ लखिया, कर्मगढ़ जगतेवाला और 33 एच।

जोधपुर : ढढू, भोजासर, रडक़ापुरा (रडक़ाबेरा), नाथऊ, केतु कला और बस्तवा सुण्डा।

जयपुर : अजयराजपुरा, कोटखावदा और डाबिच।

झालावाड़ : जावर, चन्दीपुर और कोलूखेड़ी।

चित्तौडग़ढ़ : भोपालसागर, राशमी और पिण्ड।

भीलवाड़ा : कुराडिया और पारोली।

हनुमानगढ़ : गांधी बड़ी।

नागौर : रोहिणा।

उल्लेखनीय है कि कृषि यंत्रीकरण केंद्र के लिए प्रत्येक समिति को 10 लाख रुपये के कृषि उपकरण खरीद करने होते हैं। इसमें 8 लाख रुपये बतौर अनुदान समिति को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि पहली किश्त में 7 लाख रुपये और दूसरी किश्त में, भौतिक सत्यापन के पश्चात एक लाख रुपये की राशि जारी की जाती है। इस राशि से ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, रीपर, सीड ड्रिल एवं अन्य चयनित उपकरण क्रय करके, सोसाइटी क्षेत्र के किसानों को उचित किराये पर उपलब्ध कराये जाते हैं।

 

 

error: Content is protected !!