राज्यसहकारिता

17 जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी

जयपुर, 9 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 17 जिलों की विभिन्न 28 ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में सौ-सौ मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के अनुसार, ये ऐसी समितियां हैं, जिनके गोदाम जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। राज्य सरकार की साल 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 129 के तहत इन समितियों में 100-100 एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण करवाये जाने हैं, जिनके प्रत्येक के लिए 12 लाख रुपये बतौर अनुदान दिये जायेंगे।

समितियों की सूची

जिला कोटा : सुकेत ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला चित्तौडग़ढ़ : देवलास और जावदा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला भरतपुर : बेढम ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला चूरू : रामपुरा और नाकरासर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला भीलवाड़ा : करजालिया ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला सवाईमाधोपुर : खीरणी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला करौली : डेडेरोली और बिजलपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

गंगापुर सिटी : बोल आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला जयपुर : सवाईजयसिंहपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला जोधपुर : लोडरिया, चांदेलाव और आगोलाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला झालावाड़ : जूनाखेड़ा, दीवलखेड़ा और मोगरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला अलवर : शाहबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला हनुमानगढ़ : जैसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला टोंक : मोर, फूलेता, बनेटा, सूथड़ा और डूंगरीकलां ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला नागौर : श्यामसर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला बाड़मेर : कोटड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

जिला जालौर : निम्बला ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.

error: Content is protected !!