सहकारिता

गोदाम विहीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी

जयपुर, 9 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत गोदाम विहीन 7 ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में सौ-सौ मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के अनुसार, राज्य सरकार की साल 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 175(1) के तहत इन समितियों में 100-100 एमटी क्षमता के गोदामों का निर्माण करवाया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक सोसाइटी को 12 लाख रुपये की अनुदान राशि मिलेगी।

इसमें सर्वाधिक 4 गोदाम अलवर जिले में बनाये जायेंगे। जालौर, सीकर और टोंक जिले में एक-एक गोदाम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है।

समितियों की सूची

अलवर में तालाब, राजगढ़ मालियान, नीकच और हींगविहेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., जालौर में सराणा, सीकर में धांधेला और टोंक में नगरफोर्ट ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में 100-100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण करवाया जायेगा।

 

error: Content is protected !!