सहकारिता

अपेक्स बैंक एमडी ने सहकारी बैंकों का एनपीए कम करने और नोन-फार्मिंग सैक्टर में लोन बढ़ाने के लिए निर्देश दिये

उदयपुर, 25 अप्रेल (मुखपत्र)। उदयपुर संभाग के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन संजय पाठक, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (RStCB) की अध्यक्षता में उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में किया गया।

बैंठक को प्रारंभ करते हुए उदयपुर सीसीबी के प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने गत वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। एजेण्डा वाइज बैठक को आरंभ करते हुये श्री पाठक ने संभाग के सभी सहकारी बैंकों के बिजनेस पेरामीटर्स की समीक्षा करते हुये एन.पी.ए. की राशि को न्यूनतम करने पर जोर दिया। उन्होंने संभाग के समस्त सीसीबी प्रबन्ध निदेशकों को अल्पकालीन ऋण के अतिरिक्तदीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण वितरित करने के लिये भी प्रेरित किया।

अपेक्स बैंक एमडी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान सहकार से समृद्धि की समस्त 54 पहलों पर विभाग की सभी संस्थाओं को कार्ययोजना बना कर कार्य करना चाहिये। बजट घोषणा के अन्तर्गत गोदाम निर्माण करवाकर समितियों की भंडारण क्षमता में वृद्धि की जाये, साथ ही, पैक्स, लैम्पस व्यवस्थापकों को व्यवसाय विविधिकरण कर समिति की वित्तीय सक्षमता को सुदृढ़ करने के लिये प्रेरित किया जाये।

सभी चयनित पैक्स को गो-लाईव करें

श्री पाठक ने पैक्स कम्प्यूटराईजेशन प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए गो-लाईव से शेष रही सभी समितियों को इसी माह के अन्त तक गो-लाईव करने हेतु निर्देशित किया। गो-लाईव हो चुकी पैक्स में नियमित रूप से वाउचर प्रविष्ठि तथा डे-एण्ड करते हुए सिस्टम ऑडिट को बढावा देने के लिये कार्य योजना बनाने को कहा।

क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट ने संभाग की समितियों की ऑडिट की अद्यतन प्रगति से अवगत करवाया। श्री पाठक ने प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए वर्ष 2024-25 की ऑडिट नियमानुसार प्रस्ताव लेने हेतु सुझावित किया।

बैठक में उदयपुर संभाग के सभी सहकारी बैकों के प्रबंध निदेशक, जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार गुंजन चौबे, जिला ईकाईयों के उप रजिस्ट्रार, विशेष लेखा परीक्षक एवं डेयरी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में उदयपुर सीसीबी एमडी अनिमेष पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेश मोटवानी ने किया।

समितियों को सम्मान

बैठक के दौरान पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 4 सहकारी समितियां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तीन समितियों को माइक्रो ए.टी.एम. का वितरण किया गया तथा तीन काश्तकारों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 लाख रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किये गये।

जल प्याउ का उद्घाटन

बैंठक से पूर्व अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के दृष्टिगत बैंक प्रधान कार्यालय के बाहर शीतल जल प्याउ का उद्घाटन अपेक्स बैंक एमडी संजय पाठक और जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार गुंजन चौबे ने किया।

Top Trending News

https://mukhpatra.in/in-the-review-meeting-apex-bank-md-gave-instructions-to-reduce-npa-and-increase-loans-in-non-farming-sector/

“निजता” के खतरे से बचना है तो एप डाउनलोड करते समय मोबाइल फोन का एक्सेस सोच-समझकर दें

गो-लाईव हो चुकी सभी पैक्स की ई.आर.पी. पोर्टल पर 30 अप्रेल तक ऑन सिस्टम ऑडिट करवानी होगी

भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन

एपीओ किये गये सहकारी अधिकारी को हाईकोर्ट से राहत मिली, पुन: उप रजिस्ट्रार के पद पर ज्वाइन किया

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा

एकमुश्त समझौता योजना को मिला वित्त विभाग से अनुमोदन, योजना का व्यापक प्रचार किया जाये – राजपाल

ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी

केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक

कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा

सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ

सरसों-चना की समर्थन मूल्य पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो उप रजिस्ट्रार और सोसाइटी मैनेजर पर होगी कार्यवाही

सहकारी अधिनियम को वर्तमान परिपेक्ष्य मे प्रासंगिक बनाने के लिये नया कोऑपरेटिव कोड लायेंगे – भजनलाल शर्मा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका

सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत

आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

 

error: Content is protected !!