अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
जयपुर, 20 नवंबर (मुखपत्र)। अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के समापन के दिन, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB), जयपुर ने अपने ग्राहकों के लिए यस बैंक के प्लेटफार्म पर बहुप्रतीक्षित क्यूआर कोड (QR CODE ) स्केन सुविधा का शुभारम्भ किया। इस सुविधा को आरंभ करने के लिए राज्य के शीर्ष सहकारी बैंक द्वारा यस बैंक की सब मेम्बरशिप ली गयी है। अपेक्स बैंक (APEX BANK) से पहले प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिला केेंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) क्यूआर कोड स्केन सेवा आरंभ कर चुके हैं। जिन खाताधारकों को सुविधा देने के नाम पर क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ करने का दावा किया गया, ऐसे 2 ग्राहक भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। उद्घाटन कार्यक्रम में जिन दो ग्राहकों को क्यूआर कोड स्केनर दिया गया, उनमें से एक, निधि खंडेलवाल बैंक की ही अधिकारी हैं। उन्हें उनके पति मोहन खंडेलवाल के बैंक खाते की एवज में क्यूआर कोड दिया गया।
बैंक के सभागार में, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक क्यूआर कोड स्केन सुविधा का शुभारंभ प्रबंध निदेशक संजय पाठक के कर-कमलों से हुआ। अध्यक्षीय संबोधन में एमडी संजय पाठक ने कहा कि क्यूआर कोड स्केन सुविधा के माध्यम से अब सहकारी बैंकों के करंट एकाउंट होल्डर आमजन से डिजीटल पेमेंट के जरिये सीधे ही अपने खाते में राशि प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे सहकारी बैंकों में चालू खातों की संख्या बढऩे के साथ-साथ डिपोजिट भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड सहकारिता में नई तकनीक की शुरूआत है।
अंजान लिंक पर सोच समझकर क्लिक करें
सहायक महाप्रबंधक एवं आईटी एक्सपर्ट विनोद मिश्रा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के माध्यम से आमजन का काम सुविधाजनक हुआ है, लेकिन वर्तमान में साइबर क्राइम का खतरा बढ गया है। ऐसी स्थिति में मोबाइल पर या ईमेल में कोई भी लिंक आने पर सोच समझकर क्लिक करें अन्यथा यह व्यक्तिगत या संस्थागत वित्तीय हानि का कारण बन सकता है।
कार्यवाहक महाप्रबंधक (प्रशासन) ललित मीणा और अपेक्स बैंक के कोटे के महाप्रबन्धक पी.के. नाग ने भी शीर्ष सहकारी बैंक द्वारा क्यूआर कोड स्केन सुविधा शुरू किये जाने पर शुभकामनायें दी। जनसम्र्पक अधिकारी डॉ. शिवचरण सिंह गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैंक के डीजीएम, एजीएम सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।
कई सीसीबी में पहले से उपलब्ध है क्यूआर कोड स्केन सुविधा
उल्लेखनीय है कि कोटा, बीकानेर, चूरू, जोधपुर सहित कुछ अन्य केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा पहले से ही अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड स्केन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सहकारिता विभाग और पूरे अपेक्स बैंक परिवार में इस बात को लेकर आश्चर्यमिश्रित निराशा का भाव देखने को मिल रहा है कि स्वयं का एफआईजी पोर्टल होने के बावजूद अपेक्स बैंक ने यस बैंक की तकनीकी बैसाखी का सहारा क्यों लिया?
निजी बैंक के साथ कोलेबरेशन
स्मरण रहे कि यस बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2004 में की थी। यह कॉरपोरेट और खुदरा बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मार्च 2020 में बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए इसमें हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद एसबीआई (एसबीआई) के पूर्व सीएफओ, प्रशांतकुमार, को सीईओ नियुक्त किया गया।
((चित्र में – अपेक्स बैंक एमडी संजय पाठक, बैंक अधिकारी निधि खंडेलवाल को क्यूआर कोड सौंपते हुए, साथ में हैं दोनों महाप्रबंधक ललित मीणा और पी.के. नाग))
Top News
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह
एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन के 15 हजार से अधिक मामले पकड़े, टोकन निरस्त होंगे
सहकारिता विभाग में कैडर अथोरिटी के गठन से पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
पहले स्क्रीनिंग करायेंगे, फिर कैडर अथोरिटी की ओर आगे बढेंगे: राजावत
सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में सहायक व्यवस्थापकों को वित्तीय अधिकार देने पर लगी मुहर
एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी
सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

