खास खबरराज्यसहकारिता

सहकारी बैंकों की एक और ब्याजमुक्त ऋण योजना का शुभारम्भ, बिना ब्याज एक लाख रुपये का कर्ज मिलेगा

जयपुर, 28 अगस्त (मुखपत्र)। राज्य की भाजपा सरकार ने बजट घोषणा की क्रियान्विति करते हुए पशुपालकों के लिए ब्याजमुक्त ऋण योजना की शुरूआत कर दी है। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को नेहरू सहकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में आवेदन के लिए पोर्टल की शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री दक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिये कृतसंकल्प है और इसी सोच को साकार करने के लिये राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गोपालक किसान परिवार को एक लाख रुपये तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। समय पर ऋण का चुकारा करने पर गोपालक किसान को ब्याज नहीं देना होगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि गोपालक किसान परिवारों को गाय/भैंस हेतु शैड, खेली निर्माण एवं चारा/बांटा सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिये धन की कमी रहती थी, जिससे वह गोपालन से मिल सकने वाला पूरा लाभ नहीं ले पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुये गोपालक किसान को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

श्री दक ने कहा कि ऋण वितरण को पारदर्शी बनाने तथा गोपालक किसान परिवार को ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिये ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित किया जायेगा। गोपालक किसान ई-मित्र केन्द्र या सम्बंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण के लिये आवेदन कर सकता है। गोपालक को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अधिकाधिक गोपालक किसानों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिये दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के संयुक्त तत्वावधान में शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गये पांच लाख किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने सहकारी अधिकारियों को योजना के अधिकतम प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां अर्चना सिंह, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम एवं सहकारी भर्ती बोर्ड के पदेन अध्यक्ष राजीव लोचन शर्मा, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (APEX BANK) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक सहित सहकारिता विभाग तथा आरसीडीएफ और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।

 

error: Content is protected !!