सहकारिता

सहकारी उपभोक्ता संघ कर्मचारी बचत साख सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

जयपुर, 24 अक्टूबर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ कर्मचारी बचत साख सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर की वार्षिक साधारण सभा गत दिवस सहकार भवन सभागार में सहकारिता विभाग की एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) एवं कॉनफैड एमडी श्रीमती शिल्पी पांडे के सान्निध्य एवं यूनियन अध्यक्ष बल्लभराम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सोसाइटी अध्यक्ष शिवराज ने अध्यक्षीय भाषण में समिति के कार्य कलापों की जानकारी देते हुए वार्षिक लाभ-हानि का ब्यौरा प्रस्तुत किया और समिति में सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदीप जैन ने सभा में बिन्दुवार एजेंडा अनुमोदन के लिए विचार हेतु प्रस्तुत किया, जिसमें गत वार्षिक साधारण सभा के निर्णय की क्रियान्वित की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के ऑडिटेड अंतिम लेखें, ऑडिट रिपोर्ट, आय-व्यय, लाभ-हानि, बैलेंस शीट का अनुमोदन, समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाने, पूर्व सचिव प्रदीप जैन के सेवानिवृत होने पर श्री जैन के स्थान पर कार्य को सुचारू संचालित करने लिए नगेंद्र कुमार शर्मा को सचिव नियुक्त करने की संचालक मंडल के निर्णय की पुष्टि, साधारण सभा व्यय गिफ्ट व्यय आदि को अनुमोदन हेतु रखा गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा उक्तएजेंडों का अनुमोदन एवं पुष्टि की गई।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष ललता प्रसाद शर्मा ने विभाग से हुई वार्तानुसार अवगत कराया कि सदस्यों की संख्या की कमी को दूर करने एवं सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए आमसभा में समिति के उपनियमों में संशोधन हेतु विशेष संकल्प प्रस्ताव पारित कर भिजवाया जावे, ताकि उपनियमों में संशोधन किया जा सके। इस पर सभी सदस्यों ने अनुमोदन करते हुए समिति के अध्यक्ष व मंत्री को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया।

यूनियन के महासचिव लोकेशकुमार बापना ने समिति के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए सदस्य की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिसमें सेवानिवृत कार्मिक, अनुबंधित कार्मिक को समिति में उपनियमों में संशोधन बाद जुडऩे का आग्रह किया। इससे पूर्व कॉनफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पांडे, बल्लभ राम शर्मा, लोकेश बापना, शिवराज, नगेंद्र शर्मा ने देवी सरस्वति के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित कर साधारण सभा की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं समिति पदाधिकारियों का साफा एवं माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अंत में धन्यवाद के साथ बैठक की कार्यवाही सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!