सहकारिता

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक 11 को जयपुर में होगी

जयपुर, 9 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान के ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स, लैम्पस) कर्मचारियों को एकजुट करने के प्रयास में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक 11 अगस्त 2024 को जयपुर में होने जा रही है। यह बैठक होटल रूबी में 11.30 बजे आरंभ होगी। बैठक में राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों सहित नये व पुराने जिलों के जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

संघ की गत 1 अगस्त को जयपुर में हुई बैठक में पुरानी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए, नयी प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसके द्वारा इन दस दिनों के दौरान, राजस्थान के विभिन्न जिलाध्यक्षों से वार्ता कर, एकजुटता के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया। अब सबकी नजरें इस पांच सदस्यों पर होगी, कि इनके द्वारा एकता के लिए क्या प्रयास किये गये और वो किस हद तक सफल हुए। इन पांच सदस्यों में जालौर से हनुमान सिंह राजावत, श्रीगंगानगर से जसवंत पचार, दौसा से रमेश भारद्वाज, नागौर से बलदेवा राम गेट के अलावा संदीप बामला शामिल हैं।

पांच सदस्यीय कमेटी की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर की कार्यकारिणी भंग हो चुकी है। संगठन हित में व संगठन को चलाये रखने के लिए सभी जिलाध्यक्षों से मिलकर कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिन पांच सदस्यों को अधिकृत किया गया है, उनके द्वारा कई जिलाध्यक्षों से वार्ता के उपरांत ही 11 अगस्त को जयपुर में मीटिंग रखी गयी है। कमेटी की ओर से समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संभाग उपाध्यक्ष एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल हैं, सबको बैठक में आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!