खास खबरराज्यसहकारिता

सहकारी बैंकों की सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, अब अधिक आयु वालों को भी मिलेगा मौका, आरक्षण नियमों में भी बदलाव

जयपुर, 27 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन कर दिया है। अब भर्ती वाले साल में 40 साल तक आयु वालों को भी सहकारी बैंकों में भर्ती के लिए मौका मिल सकेगा। इससे पहले, साल 2018 में जारी सीधी भर्ती के नियमों में अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गयी थी।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान जयपुर अर्चना सिंह, IAS की ओर से 24 जुलाई 2024 को, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RSCB) और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) में सीर्धी भर्ती के लिए जारी संशोधित नियम संख्या 2 (आयु) के अनुसार, जिस वर्ष में भर्ती की जायेगी, उस वर्ष में 1 जनवरी को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं हो। साल 2018 में जारी सीर्धी भर्ती नियम में यह प्रावधान था कि जिस वर्ष में भर्ती की जाएगी, उस वर्ष में आवेदक, आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंंतिम दिनांक को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो एवं 33 वर्ष से अधिक का नहीं हुआ हो।

इसी प्रकार, अन्य संशोधन में नियम 4(क)(4) आरक्षण प्रावधान का बिन्दू (6) को विलोपित कर दिया गया है। इस बिन्दू में पहले ये प्रावधान था कि प्रतीक्षा सूची बनाते समय भी उपरोक्त आरक्षण नियमों की पालना की जायेगी।

नये संशोधन में नियम 4(क)(4) आरक्षण प्रावधान का बिन्दू 6 प्रतिस्थापित किया गया है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि जिस वर्ष में भर्ती की जायेगी, उस वर्ष में नियम 4(क)(4) के उप बिन्दू 1 से 5 के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आरक्षण के प्रावधान स्वत: ही प्रभावी होंगे। रजिस्ट्रार के अनुसार, उपरोक्त समस्त संशोधित/प्रतिस्थापित नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं। ये संशोधन अपेक्स बैंक और डीसीसीबी में वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग सहायक की सीधी भर्ती के लिए जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सहकारिता विभाग द्वारा 20 मार्च 2018 को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती के नियम जारी किये गये थे, जब अभय कुमार सहकारिता रजिस्ट्रार थे। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के उपेक्षित रवैये के कारण पिछले चार साल से अपेक्स बैंक एवं डीसीसीबी में किसी भी संवर्ग की सीधी भर्ती नहीं हुई है। फिलहाल, परीक्षा शुल्क पर ही एक साल से मामला वित्त विभाग में विचाराधीन है। हालांकि, 25 जुलाई 2024 को सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने, प्रदेश में सहकारी बैंकों में 700 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। पूर्ववर्ती सरकार में, तत्कालिन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से भी विधानसभा सत्र के दौरान, उच्च पदों पर आसीन सहकारी अफसरों ने भर्ती की घोषणा करवायी थी, लेकिन भर्ती बोर्ड ने भर्ती नहीं करायी।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

 

error: Content is protected !!