राज्य

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

बीकानेर, 13 दिसम्बर (मुखपत्र) । बीकानेर जिले में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद, बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के मुख्य व्यवस्थापक सांवरियालाल पालीवाल, सहकारी निरीक्षक को एपीओ कर दिया गया है।
कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान, जयपुर की ओर से संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन द्वारा सावंरियालाल को आदेशों की प्रतीक्षा में रखे जाने का आदेश जारी किया गया।

वह कार्यालय उप रजिस्ट्रार, बीकानेर में पदस्थ था और उसके पास लम्बे समय से बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति में मुख्य व्यवस्थापक के पद का अतिरिक्त कार्यभार था। पहले भी कई बार उसकी शिकायतें विभाग तक पहुुंची, लेकिन अपने राजनीतिक आकाओं के आशीर्वाद से वह बज्जू में ही जमा रहा। इस बार, बज्जू केवीएसएस के एक खरीद केंद्र राववाला का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कथित रूप से एक किसान से मूंगफली की सरकारी खरीद करने की एवज में बतौर रिश्वत दो बोरी मूंगफली की मांग की जा रही है। यह वीडियो विभाग के संज्ञान में आने के उपरांत सांवरियालाल पालीवाल को एपीओ कर दिया गया। हालांकि, आदेश में प्रशासनिक कारणों से एपीओ किया जाना बताया गया है।

एपीओ अवधि में पालीवाल का मुख्यालय, कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बीकानेर रखा गया है। अब पालीवाल के स्थान पर, उप रजिस्ट्रार कार्यालय बीकानेर में पदस्थ सहकारी निरीक्षक गजेंद्र बिश्नोई को बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

4.5 लाख क्विंटल मूंगफली की खरीद संभावित

बज्जू में लगभग तीन सप्ताह पहले, बज्जू के उपंखड अधिकारी सांवरमल रैगर ने बज्जू केवीएसएस में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र का शुभारंभ किया था। बज्जू केवीएसएस के अधीन कुल 13 केंद्रों पर मूंगफली की खरीद की जा रही है। इनमें बज्जू, गोडू, राववाला, गज्जेवाला, चारणवाला, गोकुल, 4 की आबादी, 860 आरडी, फूलासर, रणजीतपुरा, 1 जीएमआर, कांधरली और नख्तसिंहपुरा जीएसएस शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल 12,190 पंजीकृत किसानों से 4.5 लाख क्विंटल से अधिक मूंगफली की खरीद की जानी है। मूंगफली के समर्थन मूल्य और बाजार भाव में लगभग 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है। यही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है। इसी के चलते, केवीएसएस में मुख्य व्यवस्थापक का पद हथियाने और ट्रांसपोर्ट एवं हैंडलिंग का काम प्राप्त करने के लिए बड़ी राजनीतिक सिफारिशें चलती हैं।

हर बार गड़बड़ी की शिकायतें

उल्लेखनीय है कि बीकानेर संभाग में, विशेषकर, बीकानेर और चूरू जिलों में मूंगफली की खरीद में हर बार गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। प्रदेश में राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर तिलहन एवं दलहन की खरीद की जाती है। खरीद में भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ी को लेकर कई बार संबंधित पर कार्यवाही हुई है, लेकिन राजफेड ने इन शिकायतों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, न ही इस नक्सेस को तोडऩे का प्रयास किया, जिसके चलते बीकानेर स्थित राजफैड के क्षेत्रीय कार्यालय में एक ही अधिकारी वर्षों से कार्यरत है।

15 हजार टोकन निरस्त, लेकिन कार्यवाही शून्य

बीकानेर और चूरू जिलों में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में गड़बड़ी का पुराना इतिहास है। करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आने के बावजूद राजनीतिक अप्रोच और धनबल के दम पर जिम्मेदारों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती। दस्तावेजों से फाइलों के पेट भरे जाते हैं, लेकिन समय व्यतीत होने के बावजूद सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

इस साल भी एमएसपी पर मूंगफली के बेचान के लिए पंजीकरण में गड़बड़ी को लेकर बीकानेर और चूरू जिलों में 15 हजार टोकन निरस्त किये जा चुके हैं, लेकिन फर्जी गिरदावरी बनाने वाले राजस्व विभाग के कार्मिकों और फर्जी गिरदावरी के आधार पर पंजीकरण करवाने वाले एक भी किसान के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी। मात्र दो ई-मित्र संचालकों पर केस दर्ज कर जिम्मेदारों ने अपनी कर्तव्यपरायणता सिद्ध कर दी। इसी घटनाक्रम से इस मामले में ठगी के प्रभावशाली नेक्सेस और इसमें शामिल व्यक्तियों की अप्रोच का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

Top News

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र से जोड़ेगी टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति

एक और सहकारी अधिकारी को सरकार ने किया एपीओ

गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस

सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!

राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

 

किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

 

 

 

error: Content is protected !!