मुखपत्र

बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप

सीएम को शिकायत, बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, अधिनियम अंतर्गत जांच की मांग

श्रीगंगानगर, 28 अगस्त (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले के सबसे बड़े कोऑपरेटर माने जाने वाले लखविन्द्रसिंह लखियां के नेतृत्व वाली 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में 91 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता/गबन के गंभीर आरोप लगे हैं। विजयकुमार नामक व्यक्ति द्वारा सोसायटीप्रबंधन पर 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालित मिनी बैंक में जनता द्वारा जमाओं के रूप में रखे गये 91 लाख रुपये कागबन किये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित की गयी है, जिसमें राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2001 की धारा 55 के अंतर्गत जांच की मांग की गयी है। लखविंद्र सिंह, हाल ही में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. (CONFED) के चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारिता रजिस्ट्रार के खिलाफ जोधपुर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर चर्चा में आये थे।

बैंक अधिकारियों की मिलीभगत

शिकायतकर्ता का दावा है कि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की श्रीकरणपुर शाखा से संबंद्ध 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति में पिछले आठ-दस साल में सुनियोजित ढंग से मिनी बैंक की राशि का गबन किया गया। सोसाइटी का वार्षिक निरीक्षण करने वाले गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों और हर साल वैधानिक लेखा परीक्षा करने वाले सीए/सीए फर्म द्वारा इन 10 साल में कभी भी लाखों रुपये के गबन पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी।

9 साल में 38 लाख से 91 लाख पहुंच गयी गबन की राशि

विजयकुमार ने अपनी शिकायत के साथ, साक्ष्य के रूप में पिछले नौ साल की ऑडिट रिपोर्ट्स के 23 पृष्ठ के अनुलग्रक संलग्न किये हैं, जिसके आधार पर दावा किया गया है कि सोसाइटी में वर्ष 2015-16 में 38 लाख 57 हजार रुपये का गबन किया गया था, जिसकी राशि वर्ष 2023-24 में 91 लाख 22 हजार रुपये तक पहुंच गयी।

संभाग के बाहर से अधिकारी से जांच हो

शिकायतकर्ता का कहना है कि समिति अध्यक्ष लखविंद्रसिंह गंगानगर जिले के बड़े सहकारी नेता हैं। गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत और लखविंद्रसिंह के रुतबे के कारण बीकानेर खंड के अधिकारी इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं कर पायेंगे, इसलिए इस मामले अधिनियम अंतर्गत जांच बीकानेर जोन से बाहर के सहकारी अधिकारी से करायी जानी उचित होगी।

शिकायत मिलने पर रिपोर्ट देंगे

इस मामले में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने कहा कि उन्हें एक न्यूज वेबसाइट से इस मामले की जानकारी मिली है। इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, न ही ऊपर से कोई निर्देश मिले हैं। जब शिकायत प्राप्त होगी, तो जांच कर रिपोर्ट दे देंगे।

ऑडिट रिपोर्ट में गबन स्पष्ट है

उधर, शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने पूरे दस्तावेजी सुबूतों के साथ मुख्यमंत्री, प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार को शिकायत प्रेषित की है। ऑडिट रिपोर्ट में गबन स्पष्ट है। इसमें बैंक अधिकारियों की मिलीभगत स्पष्ट है, जिनके द्वारा ऑडिट रिपोर्ट को दरकिनार कर, वार्षिक निरीक्षण में कभी गबन का उल्लेख नहीं किया गया। विजयकुमार ने बताया कि शिकायत की प्रति गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक और प्रबंध निदेशक को भी भेजी गयी है। समिति अध्यक्ष लखविंद्र सिंह का पक्ष जानने के लिए उनसे मोबाइल फोन पर सम्पर्क नहीं हो पाया।

बड़े सहकारी नेता हैं लखियां

लखविंद्र सिंह बराड़, गंगानगर जिले के बड़े सहकारी नेता हैं। उनकी पहचान लखविंद्र सिंह लखियां के रूप में है। वे विभिन्न प्रकार की दर्जन भर से अधिक सहकारी समितियों के पदाधिकारी या संचालक मंडल सदस्य हैं। पिछले दो दशक से अधिक समय से वे 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति और श्रीकरणपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। वे श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के संचालक मंडल सदस्य हैं। वे पूर्व में श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि. (गंगमूल डेयरी) के डायरेक्टर तथा जिला सहकार संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Related News

कॉनफैड के चुनाव को लेकर प्रिंसीपल सेक्रेटरी और कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार के खिलाफ हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर, 9 जुलाई को सुनवाई होगी

 

Top News

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी

पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!

राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार

जबरन टैगिंग के विरोध में इफको के उत्पादों की खरीद का बहिष्कार जारी, सहकारी समितियों ने दी उर्वरक लाइसेंस सरेंडर करने की चेतावनी

राज्य में अभी 2600 ग्राम पंचायत पैक्स विहीन, सभी पंचायतों में समयबद्ध ढंग से ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाये – रजिस्ट्रार

सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक

राज्य सहकारिता सेवा के दो अधिकारी बहाल

 

सहकारी समिति कर्मचारियों के सब्र का बांध छलका, प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी

सहकारी समितियां इफको के उत्पाद नहीं बेचेंगी, जबरन टैगिंग से आहत होकर जिला यूनियन से लिया निर्णय

Top Trending News

सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय

‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीणा ने सहकारी संस्थाओं का विजिट कर कार्य सुधार के लिए निर्देश दिये

भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा

सहकारी बैंक कार्मिकों के अंतर जिला स्थानांतरण की उम्मीद जगी

अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री

देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास

फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये

केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

 

error: Content is protected !!