एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा
‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद और ‘उपहार’ ब्राण्ड के मसाले एवं मिलेट उत्पाद होंगे उपलब्ध
जयपुर, 31 जुलाई (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (CONFED) एवं भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) द्वारा ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत जयपुर के वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू किया जाएगा। इस संबंध में दोनों सहकारी संस्थाओं के मध्य गुरूवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल की मौजूदगी में एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। एमओयू पर एनसीसीएफ की ओर से स्टेड हैड श्रीमती मधु शर्मा ने तथा कॉनफेड की ओर से मैनेजर (मार्केटिंग) हनुमान अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कॉनफेड प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे एवं महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टोर पर एनसीसीएफ के ‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद एवं कॉनफेड के ‘उपहार’ ब्राण्ड सुप्रसिद्ध मसाले एवं मिलेट्स प्रमुख रूप से उपलब्ध करवाये जाएंगे, जिन्हें आमजन को उचित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सहकारी संस्थाओं द्वारा मिलेट आउटलेट्स खोले जाने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। गत 17 जुलाई को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान 64 मिलेट आउटलेट्स का शुभारम्भ किया था।