मुखपत्र

भूमि विकास बैंकों के लिए ओटीएस की घोषणा का सहकार नेता ने किया स्वागत, यूनियन की मांग पूर्ण करने पर जताया आभार

जयपुर, 12 मार्च (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव, सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों (PLDB) में अवधिपार ऋण की वसूली के लिए ऋण एकमुश्त समझौता योजना (OTS) की घोषणा किये जाने का स्वागत करते हुए, यूनियन की मांग को स्वीकार करने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आमेरा ने बताया कि यूनियन द्वारा एकमुश्त समझौता योजना के लिए नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ज्ञापन प्रस्तुत कर एवं यूनियन की ओर से बजट पर सुझाव पेश करते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों के दीर्घक़ालीन फसली अवधिपार ऋण की वसूली के लिए किसानों को राहत देने के लिए सरकार के वित्तीय सहयोग से एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की माँग करते आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि वे वित्त मंत्री द्वारा बजट घोषणा में यह घोषणा किये जाने की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए पुन: मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देते हुए बजट अनुदान पर सदन में सहकारी भूमि विकास बैंकों के लिए ओटीएस घोषणा की पुरज़ोर माँग की गयी थी।

भूमि विकास बैंक आर्थिक मजबूत होंगे

आमेरा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणी किसानों को आर्थिक राहत देते हुए सरकार के वित्तीय सहयोग से 200 करोड़ का बजट प्रावधान करते हुए दीर्घकालीन ऋण वसूली के लिए ओटीएस की घोषणा की है। इससे प्रदेश के हजारों किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी भूमि विकास बैंको के पास गिरवी रखी हुई कृषि भूमि रहन मुक्त होगी। सहकार नेता ने आशा जतायी कि सरकार के इस कदम से भूमि विकास बैंकों के 760 करोड़ के अवधिपार ऋण की वसूली से भूमि विकास बैंक फिर से आर्थिक मजबूत होकर मुख्यधारा में खड़े होंगे, नाबार्ड से पुनर्वित्त सुविधा बहाल होगी और सहकारी भूमि विकास बैंकों का अस्तित्व सुरक्षित होगा।

Related news

भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, ऋण एकमुश्त समझौता योजना में पूरा अवधिपार ब्याज माफ होगा

सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की

error: Content is protected !!