राष्ट्रीय

आईएएस मंजू राजपाल का केंद्र सरकार में एडिशनल सैक्रेट्री के लिए एम्पैनलमेंट, दूसरी बार भारत सरकार में सेवाएं देंगी

नई दिल्ली, 11 मार्च (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (I.A.S.) के 24 अधिकारियों का केंद्र सरकार में एडिशनल सैक्रेट्री एवं समतुल्य पद के लिए एम्पैनलमेंट हुआ है। इनमें राजस्थान कैडर की जुझारू आई.ए.एस. मंजू राजपाल भी शामिल हैं, जो वर्तमान में प्रदेश के सहकारी आंदोलन के पुराने वैभव को लौटाने के लिए सतत संलग्न है। वे सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव के साथ-साथ रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान के पद के दोहरे एवं चुनौतीपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं।

पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट को विषय परिस्थिति से उबारने, दीर्घकालीन साख संरचना को मुश्किलों के भंवर से निकालने और सहकारी अपेक्स संस्थाओं की ओर से केंद्रीय एवं प्राथमिक संस्थाओं के संरक्षण को पुनर्भाषित करने जैसी चुनौतियों के बीच, राज्य सरकार द्वारा 5 सितम्बर 2024 को मंजू राजपाल को शासन सचिव (सहकारिता) और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान के पद की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सरकार ने उन्हें 31 दिसम्बर 2024 को पदोन्नति देकर, सहकारिता विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया।

साल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी मंजू राजपाल के पास भारत सरकार और राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्य करने का लम्बा अनुभव है। वे इससे पूर्व जून 2012 से मार्च 2017 तक, भारत सरकार में उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग तथा निदेशक, केबिनेट सचिवालय के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।

राजपाल ने राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं, स्वयं सहायता समूह में शासन सचिव, पंचायती राज विभाग में शासन सचिव, सचिव एवं आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग में शासन सचिव, सचिव वित्त (बजट) के साथ-साथ जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) कमिश्नर जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदों पर सरकार में अपनी सेवाएं दी हैं। वे जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के रूप में डूंगरपुर (जून 2005-अप्रेल 2007), सीकर (अप्रेल 2007-जून 2008), भीलवाड़ा (अगस्त 2009- जनवरी 2011) और अजमेर (जनवरी 2011 से जून 2012) की कमान संभाल चुकी हैं।

इन अधिकारियों का हुआ एम्पैनलमेंट

कार्मिक विभाग, भारत सरकार की ओर से 8 मार्च 2025 को जारी आदेशानुसार निम्नलिखित आईएएस अधिकारियों का केेंद्र सरकार में सेवाएं देने का एम्पैनलमेंट हुआ है :-

1. विशाल गगन/उड़ीसा/1998/ एएस/एएस समकक्ष

2. हिरदेशकुमार एजीएमयूटी/1999/ एएस/एएस समकक्ष

3. नवदीप रिणवा/यूपी/1999/ एएस/एएस समकक्ष

4. पुनीत यादव/डब्ल्यूबी/1999/ एएस/एएस समकक्ष

5. दिवाकरनाथ मिश्रा/एएम/2000/ एएस/एएस समतुल्य

6. एस. सुरेशकुमार/एपी 2000/ एएस/एएस समकक्ष

7. सोलोमन अरोकियाराज/एपी/2000/ एएस/एएस समतुल्य

8. जीतेन्द्र श्रीवास्तव/बीएच/2000/ एएस/एएस समकक्ष

9. एन. सरवणकुमार/बीएच/2000/ एएस/एएस समकक्ष

10. आनंदसिंह/केएल/2000/ एएस/एएस समकक्ष

11. पी. हेमलता/केएन/2000/ एएस/एएस समतुल्य

12. वी. पोन्नुराज/केएन/2000/ एएस/एएस समतुल्य

13. निरंजनकुमार सुधांसु/एमएच/2000/ एएस/एएस समकक्ष

14. पीयूषसिंह/एमएच/2000/ एएस/एएस समकक्ष

15. अभिजीत सिन्हा/एनएल/2000/ एएस/एएस समकक्ष

16. मंजू राजपाल/आरजे/2000/ एएस/एएस समकक्ष

17. डी. आनंदन/एसके/2000/ एएस/एएस समकक्ष

18. दीपक अग्रवाल/यूपी/2000/ एएस/एएस समकक्ष

19. मनमीतकौर नंदा/डब्ल्यूबी/2000/ एएस/एएस समकक्ष

20. सोनल मिश्रा/जीजे/1997/एएस समकक्ष

21. मनीष ठाकुर/एएम/1998/ एएस समकक्ष

22. इंद्रा माल्लो/एमएच/1999/ एएस समकक्ष

23. अरुणकुमार सिन्हा/एमएन/1999/ एएस समकक्ष

24. शुंचोंनगाम जे. चिरू/टीएन/1999 एएस समकक्ष

नरेशपाल गंगवार, रोली सिंह और तन्मयकुमार का भी हुआ एम्पैनलमेंट

मंजू राजपाल के अलावा, राजस्थान कैडर के तीन और आईएएस ऑफिसर्स का हाल ही में केंद्र सरकार में एम्पैनलमेंट हो चुका है। कार्मिक विभाग, भारत सरकार की ओर से 6 मार्च 2025 को जारी आदेशानुसार, 1994 बैच के आईएएस नरेशपाल गंगवार का सचिव/समकक्ष पद और इसी बैच की आईएएस रोली सिंह का सचिव समकक्ष पद के लिए केंद्र सरकार में एम्पैनलमेंट हुआ है। इससे पहले, फरवरी 2025 में, 1993 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस तमन्यकुमार का केंद्र सरकार में सचिव/समकक्ष पद के लिए एम्पैनलमेंट हो चुका है।

Top Trending News

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

error: Content is protected !!