मुखपत्र

फलों, सब्जियों और खाद्यान्नों के सभी परम्परागत बीजों के संरक्षण और संवर्द्धन की कार्ययोजना लागू की जाए – अमित शाह

नई दिल्ली, 25 फरवरी। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) के पारम्परिक/मीठे बीजों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड पारम्परिक बीजों के संरक्षण-संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बैठक के दौरान अमित शाह ने खरीफ-2025 से देश के विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा पारंपरिक बीजों के जैविक उत्पादन और उनकी बाजार में व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इन बीजों में प्रमुख बीज हैं- अमरेली बाजरा – गुजरात, उत्तराखंड गहत, उत्तराखंड मण्डुआ, बुंदेलखंड मेथी, काठिया गेहूं, मुनस्यारी राजमा, काला भट्ट, काला नमक धान की चार प्रजातियां, जूही धान बंगाल और, गोपाल भोग धान बंगाल।

शाह ने इस बात पर भी बल दिया कि देश के कोने-कोने से फलों, सब्जियों और खाद्यान्नों के सभी परंपरागत/मीठे बीजों की जानकारी एकत्रित कर उनका एक विस्तृत डेटाबेस बनाया जाए और उनके संरक्षण और संवद्र्धन की व्यापक कार्ययोजना लागू की जाए।

 

 

गहलोत सरकार ने जितनी मूंगफली चार साल में नहीं खरीदी, उससे दोगुनी से अधिक मूंगफली भजनलाल सरकार ने एक साल में खरीद ली है : गौतम दक

सरकारिता और व्यक्तिगतता के बीच का मार्ग है सहकारिता

प्रदेश का यह सहकारी बैंक ऋण वितरण के लिए लगायेगा लोन मेला

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!