सहकारिता

18 सहकारी अधिकारी एपीओ, एक और तबादला सूची शीघ्र सम्भावित

जयपुर, 23 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की एक और स्थानांतरण एवं पदस्थापन सूची अतिशीघ्र जारी होने की संभावना है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक, स्थानांतरण/पदस्थापन में शिथिलता प्रदान की गयी थी और 15-16 जनवरी की मध्यरात्रि से पुन: प्रतिबंध प्रभावी हो गया है परन्तु इस दौरान किये गये स्थानांतरणों में 18 अधिकारियों का अन्यत्र पदों पर तबादला नहीं किये जाने के कारण वे एपीओ (APO) हो गये हैं। ऐसे अधिकारियों और इनके साथ-साथ पहले हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में दो प्रबंध निदेशक मामले में एक अधिकारी को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से यह माना जा रहा है कि आगामी सूची/सूचियों में 18 से अधिक नाम हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा अधिकारी, जो अपने वर्तमान पदस्थापन से संतुष्ट नहीं है, उनका नाम भी आगामी स्थानांतरण/पदस्थापन सूची में देखने का मिल सकता है। बताते हैं कि इस मामले में मंत्री स्तर पर होमवर्क हो चुका है। कितने अधिकारी एपीओ हैं और कितने पद रिक्त रहे गये हैं, इस पर चर्चा हो चुकी है। सक्षम स्तर पर अनुमोदन के पश्चात, किसी भी क्षण पदस्थापन/स्थानांतरण सूची जारी की जा सकती है।

तबादलों के दौर में जो 18 अधिकारी एपीओ हो गये हैं, उनमें केदार मल मीणा, दीपक बेरवाल एवं ज्योति गुप्ता (सभी संयुक्त रजिस्ट्रार), फौजिया खान, भवानी सिंह कविया, राजेंद्र सिंह-द्वितीय, राजकुमार शर्मा-द्वितीय, नरेश शुक्ला, सुभाष चंद्र सिरवा एवं अंजली मीणा (सभी उप रजिस्ट्रार) और तबस्सुम कुरैशी, अनिता वर्मा, प्रकाश चंद मीणा, बकुलेश एम. देसाई, सुलोचना मेहरा एवं गुणवंत मीणा (सभी सहायक रजिस्ट्रार) शामिल हैं।

हनुमानगढ़ बैंक में दो प्रबंध निदेशक

हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर दीपक कुक्कड़ के स्थानांतरण के विरुद्ध, तत्कालिन प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार मीणा हाईकोर्ट से स्थनगादेश ले आये हैं, जिससे अब वहां दो प्रबंध निदेशक हो गये हैं। इस मामले में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। चूंकि, सुरेश मीणा को सरकार ने कहीं नहीं लगाया था और उनके स्थान पर दीपक कुक्कड़ को लगया गया था, इसलिए अदालत ने मीणा की याचिका पर, उन्हें (सुरेश मीणा को) अन्यत्र पद पर लगाये जाने के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया है। इसलिए, दोनों में से एक अधिकारी का अन्यत्र पद पर स्थानांतरण किया जाना तय है।

सम्बंधित समाचार

22 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक बदले गये

तबादलों से बदलाव : सहकारिता विभाग में ऊर्जावान अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी

बैक डेट में 12 अधिकारियों का स्थानांतरण, 2 ऑफिसर एपीओ

error: Content is protected !!