सहकारिता

शासन सचिव मंजू राजपाल कल जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा करेंगी

जयपुर, 27 नवम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB), जयपुर की प्रशासक श्रीमती मंजू राजपाल, 28 नवम्बर 2024 को प्रदेश के समस्त 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) के कार्यों की समीक्षा करेंगी। यह बैठक अपेक्स बैंक के प्रधान कार्यालय स्थित सभाकक्ष में गुुरुवार को प्रात: 11 बजे आरम्भ होगी। इस बैठक के सम्बंध में अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक द्वारा 26 नवम्बर को वी.सी. के माध्यम से सभी एमडी को दिशा-निर्देश देते हुए, प्रबंध निदेशकों को स्वयं समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया।

बैठक के एजेंडा में फसली ऋण वितरण एवं वसूली, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की क्रियान्विति, बजट घोषणा के अनुरूप दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण योजनाओं की क्रियान्विति, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की प्रगति, अमानतों के लक्ष्य, सीआरएआर की स्थिति, नाबार्ड की एचएलसी/एसएलटीएफ के वैधानिक मानदंड, सहकारी बैंकों के कोष-निधियां-सकल लाभ-शुद्ध लाभ की स्थिति, प्रबंध निदेशकों द्वारा बैंक शाखा एवं पैक्स का निरीक्षण एवं अनुपालना, गबन के प्रकरणों में वसूली, राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2001 की धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरण और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना आदि की समीक्षा की जायेगी।

 

error: Content is protected !!