सहकारिता

बिना कटौती किये समितियों को ब्याज अनुदान का भुगतान करने पर कर्मचारी यूनियन ने बैंक प्रबंधन का आभार जताया

श्रीगंगानगर, 30 अक्टूबर (मुखपत्र)। बहुद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई ने ब्याज अनुदान की राशि सहकारी सोसाइटियों के खातों में डिपोजिट किये जाने पर गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

यूनियन के जिलाध्यक्ष जसवंत पचार ने कहा कि यूनियन की ओर से गत दिवस प्रबंध निदेशक संजय गर्ग से मुलाकात कर, दिवाली से पहले ब्याज अनुदान की राशि का समितियों को भुगतान किये जाने की मांग की गयी थी। यूनियन ने प्रबंध निदेशक से आग्रह किया था कि, राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली ब्याज अनुदान की राशि में से किसी प्रकार की कटौती किये बिना ही, उस राशि का समितियों को भुगतान किया जाये, ताकि सोसाइटी कर्मचारी को काली दिवाली मनाने पर मजबूर नहीं होना पड़े। उन्होंने बताया कि पूर्व में बैंक द्वारा यूनियन की मांग पर गंगानगर-हनुमानगढ़ जिले की अनेक सोसाइटियों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में ब्याज अनुदान की राशि का बैंक की ओर से अग्रिम भुगतान किया गया था, जो इस शर्त पर था कि सरकार से अनुदान राशि प्राप्त होने पर उसे समितियों को दिये गये अग्रिम पेटे बैंक में जमा किया जायेगा।

पचार के अनुसार, दिवाली जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने यूनियन की मांग को स्वीकार कर, बिना कोई कटौती किये, 2 प्रतिशत की पूरी राशि समितियों के खाते में डाल दी, जिससे कर्मचारियों को क्षणिक राहत मिली है, इसलिए यूनियन प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रबंधक सहित समस्त बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त करती है।

error: Content is protected !!