कॉनफैड का दस दिवसीय उपहार सहकार दीपोत्सव 21 अक्टूबर से
कोक ब्रांड पटाखे, एमएमटीसी के सिक्के, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट पैक और अन्य त्यौहारी सामान मिलेगा
जयपुर, 18 अक्टूबर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) द्वारा हर साल की भांति इस बार भी, देश के सबसे बड़े उत्सव के उपलक्ष्य में एवं जयपुरवासियों की त्यौहारी आवश्यकता की पूर्ति के लिए दस दिवसीय उपहार सहकार दीपोत्सव आयोजित किया जायेगा। भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकारी बाजार में 21 से 30 अक्टूबर तक मेला चलेगा। संभवत: सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, 21 अक्टूबर सायंकाल में मेले का शुभारम्भ करेंगे। वैशाली नगर स्थित कॉनफैड उपहार केंद्र पर भी समानांतर दीपोत्सव का आयोजन होगा।
शिवाकाशी के कोक ब्रांड पटाखों और स्वर्ण-रजत के शुद्ध सिक्कों के लिए प्रसिद्ध सहकार दीपोत्सव का जयपुरवासियों को शिद्दत से इंतजार रहता है। कॉनफैड की ओर से इस बार भी कोक ब्रांड पटाखे, पूर्व की भांति रियायती दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे। कोक ब्रांड पटाखे, कॉनफैड के नवजीवन उपहार केंद्र से सस्ते पूरी राजधानी में कहीं नहीं मिलते। आमतौर पर, मेला अवधि समाप्त होने से पहले ही जयपुरवासी कोक ब्रांड पटाखों की खरीदारी कर, कॉनफैड का स्टॉक निल कर देते हैं।
सोना-चांदी के सिक्कों की बात करें तो एमएमटीसी बेहद विश्वसनीय ब्रांड है। कॉनफैड द्वारा दीपोत्सव के दौरान स्वर्ण के 2 ग्राम से 10 ग्राम तक के सिक्के और रजत के 10 ग्राम से 1 किलोग्राम तक के सिक्के आमजन को बिक्री हेतु उपलब्ध कराये जाते हैं।
उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि उपहार सहकार दीपोत्सव 21 अक्टूबर की शाम को आरम्भ होगा और 22 से 30 अक्टूबर तक प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन को कोक ब्रांड पटाखों और एमएमटीसी के सिक्कों के साथ-साथ खुले व गिफ्ट पैक में ग्रीन पटाखे, बर्तन, सजावटी फ्लावर, डिजाइनदार कैन्डल्स, बेडशीट्स, पूजन सामग्री, सूखे मेवे के उपहार पैक, नमकीन, परिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध कराया जायेगा।