सहकारिता

सहकारिता मंत्री ने पैक्स कार्मिकों के कॉमन कैडर एवं स्क्रीनिंग पर सकारात्मक कार्यवाही का दिया आश्वासन

– राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत की राजस्थान इकाई ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जयपुर, 25 सितम्बर (मुखपत्र)। राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत की राजस्थान इकाई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बुधवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक को ज्ञापन देकर पैक्स कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव नितेन्द्र कुमार शर्मा भरतपुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी जोधपुर, विजेंद्र मुही दौसा, जसवंत सिंह सिरोही, हाथीसिंह बाड़मेर, शिवचरण शर्मा टोंक, राकेश शर्मा भरतपुर, बबलू शर्मा धौलपुर, जितेन्द्र सुमन बारां, देवेंद्र सेदावत अलवर, हेमंत व्यास डूंगरपुर, करारीलाल डूंगरपुर, केपी सिंह डूंगरपुर, वासुदेव पाटीदार डूंगरपुर सहित कई जिलों के कार्मिक उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री को केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में पैक्स कर्मचारियों का कॉमन कैडर गठित करने, लम्बित वेतन भुगतान करने, 20 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लागू करने, पैक्स कर्मचारियों को 10 लाख रुपये तक का कम ब्याज पर ऋण देने सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय महासचिव नितेंद्र शर्मा ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने पैक्स कर्मियों की मांगों व मुद्दों पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रतिनिधिमंडल को कॉमन केडर का गठन करने एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया से वंचित पैक्स कार्मिकों की स्क्रीनिंग करवाने पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और पैक्स को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं सक्षम बनाने के लिए नवाचार अपनाने का सुझाव दिया।

 

error: Content is protected !!