पैक्स कर्मियों के केडर निर्धारण व स्क्रीनिंग पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही होगी – सहकारिता मंत्री
सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार को दिया ज्ञापन
जयपुर, 23 सितम्बर (मुखपत्र)। सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन के विभिन्न जिला प्रतिनिधियों ने सोमवार को सहकारिता मंत्री गौतम दक और सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल को ज्ञापन देकर पैक्स की संस्थागत व कार्मिक माँगों एवं समस्याओं से अवगत करवाया। आमेरा के साथ प्रेमचंद चौधरी, सुमेर (जोधपुर), देवकरण सहारण (चूरु ), गणेश शर्मा (अजमेर ), राजवीर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद (भरतपुर) शंकर सिंह नरूका, सोहनलाल शर्मा, सुरेश चौधरी, रोडू मल जाट (जयपुर), शेरसिंह राजपूत (सवाई माधोपुर), श्यामलाल जाट (करोली), तुलसीराम गौड़ (गंगापुर) और सुुभाष आर्य (नागौर) जिला प्रतिनिधि रहे।
यूनियन प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार सहकारिता को कई जिलों में पैक्स कर्मियों को लम्बे समय से मासिक वेतन तक नहीं मिलने, सरकार स्तर से 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान सीधा पैक्स के खाते में समय से भेजने, हिस्सा राशि का पारदर्शी वितरण करने, केडर का विधिवत गठन एवं सुरक्षित सेवा शर्तें निर्धारित कर रिटायरमेण्ट परिलाभ एवं सुविधाएँ देने, पैक्स सेलरी फण्ड बनाने, पारदर्शी स्क्रीनिंग करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने आदि मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन दिया।
आमेरा ने बताया कि सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार ने पैक्स कर्मियों की माँगों व मुद्दों पर सहमति व्यक्त की। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने केडर गठन करने व स्क्रीनिंग करवाने पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पैक्स को आर्थिक सुदृढ़ बनाने के लिए नवाचार अपनाने का सुझाव दिया ।
पैक्स कार्मिकों के सभी मुद्दों के समाधान पर होगा निर्णय
रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने प्रतिनिधियों को पैक्स को ब्याज अनुदान समय पर मिलने, हिस्सा राशि दिलवाने, वेतन भुगतान सहित अन्य सभी समस्याओं के समाधान पर विचार कर निर्णय करने का भरोसा दिया। रजिस्ट्रार ने राज्य में सभी सहकारी समितियों व संस्थाओं को सहकारी दर्शन आधारित परस्पर सहयोग व समन्वय से एक दूसरे की आर्थिक मजबूती व समृद्धि के लिए काम करने की ज़रूरत बताई। रजिस्ट्रार ने भरतपुर पैक्स व बैंक कर्मियों की समस्याओं एवं जिले के सहकारी आंदोलन की ज़मीनी स्थिति व हालात जानने के लिए मंगलवार को स्वयं भरतपुर जाने की बात कही।