तीन जिलों में नई बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी
जयपुर, 24 अगस्त (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के तीन जिलों में नई बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों (MPACS) के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है।
कार्यालय, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, राजस्थान के अनुसार, ब्यावर जिले में बदनौर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिरधरपुरा में, राजसमंद जिले के खमनौर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में तथा उदयपुर जिले के गोगुन्दा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दादिया में एक एमपैक्स/लैम्पस के गठन की मंजूरी प्रदान की गयी है।
NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।