राज्यसहकारिता

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का 30 जून को होगा शुभारम्भ, सीएम भजनलाल पहली किश्त जारी करेंगे

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक कर रहे हैं राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी की समीक्षा

टोंक, 27 जून (मुखपत्र)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरूआत होने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 30 जून 2024 को अपराह्न 12 बजे मंडी प्रांगण, टोंक में प्रस्तावित राज्यस्तरीय समारोह में सीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक हजार रुपये की पहली किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा इस योजना की घोषणा 30 जनवरी 2024 को राज्य के बजट में की गयी थी।

सीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को राज्य सरकार द्वारा 2 हजार रुपये हर साल दिये जायेंगे। इनमें से एक हजार रुपये की पहली किश्त 30 जून को डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की जायेगी, शेष राशि, 500-500 रुपये की दो किश्तों में डीबीटी के माध्यम से ही सीधे किसानों के खाते में डाली जायेगी। सीएम किसान सम्मान निधि के लिए 1400 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। सीएम किसान सम्मान निधि को सहकारिता विभाग के माध्यम से लागू किया जा रहा है। इस योजना का लाभ पीएम किसान सम्मान निधि के तहत चयनित कृषकों को ही मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, भारत सरकार द्वारा देश के किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किश्तों में, कुल 6 हजार रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाती है।

सहकारिता मंत्री टोंक पहुंचे

राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन भी सहकारिता विभाग करवा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपी गयी है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, गुरुवार सुबह ही टोंक पहुंच गये, जहां सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन भी सहकारिता विभाग करवा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपी गयी है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, गुरुवार सुबह ही टोंक पहुंच गये, जहां सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। फिलहाल, श्री दक सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि समारोह को लेकर टोंक जिले के प्रशासनिक, पुलिस एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। जिला कलेक्टर सौम्या झा तथा प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ सहकारिता विभाग की ओर से टोंक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी शुभम जैन, टोंक उप रजिस्ट्रार प्रकाशचंद मीणा, विशेष लेखा परीक्षक सुभाष सिरवा, सहायक रजिस्ट्रार (डेयरी) राजेश जोशी भी बैठक में मौजूद हैं। इससे पहले, सहकारिता मंत्री श्री दक ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी देती जिला कलेक्टर सौम्या झा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

राज्यभर में होंगे कार्यक्रम

सरकार की ओर से समस्त जिला कलक्टरों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक व पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिला स्तरीय कार्यक्रम को टोंक में आयोजित होने वाले समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा तथा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थी किसानों से संवाद भी करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा और लाभार्थी किसान भी शामिल होंगे।
ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में भी लाभार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं, जहां मुख्य कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा।

error: Content is protected !!